Aishwarya-Abhishek Video Viral: साल 2024 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन की खबरें आग की तरह फैली हैं। मगर लगता है कि साल के खत्म होने से पहले ही इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगने वाला है। सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें लंबे समय से फैल रही हैं, लेकिन अब कपल के नए वीडियो ने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाने का काम किया है। डिवोर्स रूमर्स के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक साथ आए हैं और इस बार सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आए हैं।
ऐश्वर्या-अभिषेक का नया वीडियो
दरअसल, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक कलर के आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं। लंबे समय के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं। इस क्लिप में इन दोनों अलावा कोर्ट पहने अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन किसी से मिल रहे हैं और ऐश्वर्या और अभिषेक हंसते हुए उन लोगों की तरफ देख रहे हैं।
अंबानी स्कूल पहुंचा बच्चन परिवार
बता दें कि अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या तीनों एक साथ एक जगह पहुंचे है और यह सब बच्चन परिवार की लाडली की वजह से हुआ है। यह सब लोग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में शिरकत करने पहुंचे हैं, जहां पर अराध्या बच्चन पढ़ाई करती हैं। पिछले साल भी कपल को इस इवेंट में साथ देखा गया था।
तलाक की अफवाहों पर लगाया ब्रेक
लंबे समय से ऐसी अफवाहें है कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ बच्चन परिवार से अलग रह रही हैं। इतना ही नहीं कहा तो यहां तक जाता है कि ऐश्वर्या अब बच्चन परिवार से दूर हो गई हैं। मगर सामने आया लेटेस्ट वीडियो में एक अच्छी बहू की तरह ऐश अपने ससुर अमिताभ बच्चन का ख्याल रखती दिखाई दे रही हैं और अभिषेक भी अपनी वाइफ के साथ-साथ खड़े हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या को करीबी देखने के बाद अब उन दोनों के अलग होने की अफवाहों पर ब्रेक लग जाएगा।
यह भी पढ़ें: BARC TRP Report: टॉप 10 से Bigg Boss 18 बाहर, छिनी अनुपमा की बादशाहत, देखें पूरी लिस्ट