Friday, 19 December, 2025

---विज्ञापन---

ऐश्वर्या-अभिषेक का हाथ थामे वीडियो वायरल, कपल ने साथ में अटेंड किया बेटी आराध्या का एनुअल फंक्शन

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के एनुअल फंक्शन में एक साथ पहुंचे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कपल के फैंस उन्हें साथ में देखकर काफी खुश हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं. हालांकि साल 2025 की शुरुआत में कपल के डायवोर्स को लेकर खूब अफवाहें उड़ी थी. खबरों के मुताबिक बताया जा रहा था कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं है और वे तलाक ले रहे हैं. इन सभी के बीच ये खबरें भी सामने आई थी कि अभिषेक बच्चन का अपनी फिल्म 10वीं की को-स्टार निम्रत कौर के साथ अफेयर चल रहा है. हालांकि इन सभी खबरों को लेकर निम्रत ने सिरे से इनकार किया था. इसके अलावा कपल की तलाक की अफवाहें भी झूठी साबित हो गई जब दोनों को उसके बाद साथ देखा गया. वहीं, अब काफी वक्त बाद एक बार फिर से अभिषेक ऐश्वर्या को साथ देखा गया है, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

एनुअल फंक्शन में संग पहुंचे ऐश्वर्या-अभिषेक

दरअसल, अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी लाडली बेटी आराध्या के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल एनुअल फंक्शन में एक साथ पहुंचे.इस दौरान दोनों ही एक साथ कार से बाहर आते हुए नजर आए. इसके अलावा साथ में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी नजर आई. ऐश्वर्या ने बेटी के एनुअल फंक्शन के लिए ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहना था और अपने बालों को खुला रखा, जिसमें वह बहुत सुंदर दिख रही हैं. इसके अलावा अभिषेक कैजुअल आउटफिट में नजर आए. इस एनुअल फंक्शन में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे.वहीं, आराध्या का वीडियो भी एनुअल फंक्शन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस दौरान वह बेहद क्यूट दिख रही हैं.

तलाक की अफवाहों की आराध्या को नहीं जानकारी

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी और ऐश्वर्या की तलाक की अफवाहों के बारे में बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्या उनके तलाक की अफवाहों को लेकर आराध्या को जानकारी है. उन्होंने कहा, ” मुझे उम्मीद है कि वह बहुत समझदार लड़की है. वह एक बेहतरीन बच्ची है और उसकी मां ने बहुत अच्छा काम किया है. मुझे नहीं लगता कि उसे इन अफवाहों के बारे में जानकारी है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह उसकी जिम्मेदारी है. उसके पास फोन नहीं है और वो अभी सिर्फ 14 साल की है. अगर उसके दोस्त उससे कनेक्ट करना चाहते हैं, तो उन्हें उसकी मां को कॉल करना होता है और ये चीजें हमने पहले ही तय ली थी.

कपल ने 2007 में की थी शादी

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी और कपल ने 2011 में अपनी बेटी का स्वागत किया था. दोनों ही अपनी लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं और सोशल मीडिया पर उड़ने वाली अफवाहों पर बहुत कम ही अपना रिएक्शन देते हैं.

यह भी पढ़ें- Most Beautiful Actress in World 2025: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बनी दुनिया की 5वीं सबसे खूबसूरत महिला, पाकिस्तान की हानिया आमिर ने भी लिस्ट में दर्ज कराया नाम

First published on: Dec 19, 2025 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.