Ahan Panday and Aneet Padda Dating Rumors: बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू करने वाले ‘सैयारा’ स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फिर से दोनों स्टार्स के रिलेशनशिप और डेटिंग की खबरें आने लगी हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की खूब तारीफे बटोरने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा की कुछ तस्वीरे इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में दोनों स्टार्स की ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग और रिश्ते की झलक साफ दिखाई दे रही हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
अनीत पड्डा का बर्थडे सेलिब्रेशन
दरअसल, अनीत पड्डा का आज यानी 14 अक्टूबर को जन्मदिन है. अनीत पड्डा के 23वें बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए अहान पांडे ने एक स्पेशल काम किया. उन्होंने अनीत को बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की. इनमें से एक वीडियो पोस्ट में अनीत किसी कॉन्सर्ट में चिल्लाते हुए मस्ती करती दिखाई दी. वहीं, अहान आंखें बंद करके इस पल का आनंद लेते दिखाई दिए. दूसरी पोस्ट में कॉन्सर्ट के दौरान अनीत आतिशबाजी को एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं.
SCREAMING CRYING KICKING MY FEET!😭😭😭😭😭💗💗💗
— SAS🍉 (@sasbackup) October 13, 2025
NOT THEM HOLDING HANDS AT COLDPLAY CONCERT!😭💗#AhaanPanday #AneetPadda #AhNeet pic.twitter.com/9bvj3AarI4
यह भी पढ़ें: कौन थें Raju Talikote, जिन्हें शूटिंग के बाद आया हार्ट अटैक, दुनिया को अलविदा कह गया एक्टर
अहान और अनीत के डेटिंग की खबरें
अहान पांडे के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर उनके और अनीत पड्डा के डेटिंग की खबरें आने लगीं. वहीं, कई नेटिजन्स का तो कहना है कि इस पोस्ट के साथ अहान पांडे ने अनीत पड्डा के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. बता दें कि कुछ समय पहले भी खबरें आई थीं कि अहान पांडे और अनीत पड्डा कथित तौर पर डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी अपने रिश्ते को छिपा रहे हैं.
OMGGGGGGGGGGGG WE GOT A GLIMPSE OF AHAAN PANDAY THE BOY FRIEND FEEDING THE BDAY CAKE TO ANEET PADDA THE GIRL FRIEND, HIS LADY LOVE!!!…FUCKKKKKKKK HOLY SHITTTTTTTTT I JUST CANT FUCKING BELIEVE MY EYES!!!…HOW DID WE GET THIS LUCKY!!!…😭😭❤️❤️🧿🧿#AneetPadda #AhaanPanday #ahneet pic.twitter.com/xDz2rPoUCa
— KrishVaniPaglu (@thecurlytales) October 13, 2025
अहान पांडे का अगला प्रोजेक्ट
हाल ही में अहान पांडे को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से खबरें थीं कि भंसाली के अगले प्रोजेक्ट का अहान पांडे हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर के अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.