बॉलीवुड में एक और स्टार किड अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैयारा’ के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा भी लीड रोल भूमिका में नजर आएंगी। ‘सैयारा’ एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे मोहित सूरी ने किया है और इसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
फिल्म का रोमांटिक गाना ‘हमसफर’ रिलीज
मंगलवार को ‘सैयारा’ फिल्म का नया गाना ‘हमसफर’ रिलीज हो गया है। इस गाने में अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। वीडियो में दोनों स्टार एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं और अहान अपनी पार्टनर का खास ध्यान देते दिख रहे हैं। गाने को सचेत-परंपरा टंडन की जोड़ी ने गाया है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
दर्शक ‘हमसफर’ के सॉफ्ट रोमांस की कर रहे तारीफ
‘हमसफर’ गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सॉफ्ट टोन और इमोशनल रोमांस से भरे इस ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अहान और अनीत की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 Controversy पर बी प्राक का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, दिलजीत पर कसा तंज?
कब रिलीज होगी फिल्म ‘सैयारा’
फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिला है। अब मेकर्स ने इसके गानों के जरिए प्रचार शुरू कर दिया है। यह फिल्म 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की टैगलाइन है, “एक ऐसी लव स्टोरी जो दिल तोड़ेगी और फिर उसे जोड़ भी देगी।” अब ट्रेलर को भरपूर प्यार मिलने के बाद देखना होगा कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहता है।
यह भी पढ़ें: Panchayat 4: क्या राजनीति में खोई फुलेरा की चमक, ‘पंचायत 4’ देख क्या बोली पब्लिक?