Friday, 12 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Saiyaara की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के 5 कारण, रिलीज से पहले मूवी कैसे बन गई थी फैंस की फेवरेट?

Ahaan Panday and Aneet Padda Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी 'सैयारा' इस साल की सुपरहिट मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। आज हम आपको उन 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से मूवी रिलीज से पहले ही हिट बन गई थी?

Photo Credit- Instagram

Ahaan Panday and Aneet Padda Saiyaara: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे अपनी डेब्यू मूवी से ही स्टार बन गए हैं। ‘सैयारा’ ने कमाई के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स की मूवी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी मूवी के खूब चर्चे हो रहे हैं। महज तीन दिनों में ये मूवी इस साल की सुपरहिट मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। हालांकि रिलीज से पहले ही मूवी का बज काफी ज्यादा बना हुआ था। ये फैंस की फेवरेट बन गई थी। चलिए आपको बताते हैं मूवी के वो 5 कारण जिनसे मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: Ahaan Panday की Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर बनी ब्लॉकबस्टर, तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़

डायरेक्शन

मूवी के सुपरहिट होने की एक वजह इसका डायरेक्शन है। दरअसल मूवी को ‘आशिकी 2’ के डायरेक्टर मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। वो पहले भी अपनी म्यूजिकल रोमांटिक मूवीज से ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं। वो ‘मर्डर 2’, ‘आवारापन’, ‘राज’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘एक विलेन’ जैसी मूवीज ऑडियंस को दे चुके हैं। ये ही वजह थी कि ‘सैयारा’ की रिलीज से पहले भी तय था कि ये मूवी सुपरहिट होने वाली है।

म्यूजिक

मूवी के गाने काफी शानदार है। वहीं मूवी के रिलीज से पहले ही ये गाने फैंस के फेवरेट बन गए थे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये काफी वायरल थे। मूवी का टाइटल सॉन्ग ‘सैयारा’ लोगों की जुबान पर रट गया था। बता दें इसका म्यूजिक सचेत-परंपरा, मिथुन, विशाल मिश्रा, और तनिष्क बागची ने दिया है।

रोमांटिक स्टोरी

बॉलीवुड में काफी समय बाद ‘आशिकी 2’ लेवल की एक रोमांटिक स्टोरी देखने को मिली है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस मूवी की कहानी को भी ऑडियंस ने ट्रेलर से ही पसंद कर लिया था। जिसके बाद इसका काफी बज भी बन गया था। वैसे भी काफी समय से बॉलीवुड में एक्शन मूवीज बनाई जा रही थी जिसे देखकर पब्लिक भी बोर हो गई थी। इसी बीच एक रोमांटिक कहानी ने लोगों का ध्यान खींचा और ये रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

नई जोड़ी

मोहित सूरी की इस मूवी में बॉलीवुड में नई जोड़ी देखने को मिली है। ये भी एक कारण है कि स्क्रीन पर लोगों ने लंबे समय बाद नए चेहरे देखे हैं। वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। अनीत की खूबसूरती और अहान की एक्टिंग ने ऑडियंस को इंप्रेस कर दिया है।

एडवांस बुकिंग

मूवी की एडवांस बुकिंग देखकर ही लग गया था कि इसकी ओपनिंग धमाकेदार होने वाली है। अहान पांडे की इस मूवी ने Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रॉस कलेक्शन में 9.40 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसने रिलीज से पहले ही मेकर्स को मालामाल कर दिया था। वहीं आंकड़ों के हिसाब से तय था कि ये मूवी 12-15 करोड़ के बीच ओपनिंग करेगी और ये ठीक साबित हुआ मूवी ने पहले ही दिन 21 करोड़ की कमाई कर ली।

यह भी पढ़ें: Saiyaara ने दूसरे दिन कितनी की कमाई? अहान पांडे ने बहन अनन्या पांडे की मूवी को भी छोड़ा पीछे

First published on: Jul 21, 2025 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.