Thursday, 21 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Stree 2 के बाद ऐसी फिल्म में दिखेंगी श्रद्धा कपूर, शुरू की डांस की स्पेशल ट्रेनिंग

Shraddha Kapoor New Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर 'स्त्री 2' के बाद जल्द ही दिनेश विजन की खास पीरियड म्यूजिकल ड्रामा में काम करने वाली हैं। चलिए देखते हैं कि श्रद्धा की नई फिल्म कैसी होगी?

Shraddha Kapoor's New Film

Shraddha Kapoor’s New Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर से सुर्खियों में है। श्रद्धा कपूर को आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई ‘स्त्री 2’ में देखा गया था। श्रद्धा कपूर और राजकुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए। लेकिन इसके बाद श्रद्धा कपूर जैसे बड़े पर्दे से गायब ही हो गई। लेकिन खबर है कि जल्द ही श्रद्धा कपूर फिर से नए अवतार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है। उनकी नई फिल्म एक पीरियड म्यूजिकल ड्रामा होगी। चलिए देखते हैं कि श्रद्धा की नई फिल्म कैसी होगी।

‘स्त्री 2’ के श्रद्धा कपूर का कमबैक

पिंकविला की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा कपूर फिर से मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजन के साथ करने वाली है। वह मैडॉक फिल्म्स की अगली पीरियड म्यूजिकल ड्रामा में लीड रोल में नजर आ सकती हैं। ये फिल्म डांसर के जीवन पर आधारित एक अनोखी पीरियड ड्रामा होगी। खबरें हैं कि इस फिल्म के किरदार के लिए श्रद्धा कपूर ने क्लासिकल डांस की स्पेशल ट्रेनिंग शुरू कर दी है। श्रद्धा कपूर की इस फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर करेंगे, उन्होंने ही साल 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ का भी निर्देशन किया था।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Varun Jain? जिन्होंने ‘गोपी बहू’ फेम Gia Manek से रचाई शादी

6 महीने में पूरी होगी शूटिंग

इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो गया है। फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को नवंबर 2025 में फ्लोर पर लाने की प्लानिंग बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 6 महीने में पूरी की जाएगी। इसके बाद साल 2026 में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि खबर थी कि श्रद्धा कपूर ‘स्त्री 2’ के बाद एकता कपूर की एक फीमेल लीड फिल्म में काम करेंगी, लेकिन कुछ मुद्दों के कारण ये डील रद्द हो गई।

First published on: Aug 21, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.