Kapil Sharma Viral Video: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच कपिल शर्मा के एक मजाकिया वीडियो पर भी विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें कपिल भी माता-पिता पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। अब कुछ लोग इसे रणवीर के कॉन्ट्रोवर्सियल कमेंट से जोड़ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कपिल शर्मा ने वीडियो में ऐसा क्या कहा जिस पर विवाद छिड़ गया?
यह भी पढ़ें: Advance Booking में Chhaava ने तोड़े इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे Vicky Kaushal?
रणवीर के कमेंट से बवाल
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर के आपत्तिजनक कमेंट के बाद इतना बवाल मच गया कि उनके साथ-साथ 30-40 कंटेंट क्रिएटर पर केस दर्ज हो गया। वहीं समय रैना को अपने चैनल से शो के सभी एपिसोड्स भी डिलीट करने पड़ गए। वहीं रणवीर ने अपने कमेंट पर वीडियो जारी कर माफी भी मांग ली।
कपिल शर्मा का वायरल वीडियो
वहीं अब कपिल शर्मा का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कपिल बोल रहे हैं, ‘क्रिकेट का मैच शुरू होता है सुबह 4 बजे और फिर कुछ लोग इस चक्कर में रात 2 बजे उठ जाते हैं और माता-पिता की कबड्डी देखकर सो जाते हैं।’ ये वीडियो उनके कपिल शर्मा शो का ही लग रहा है। वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि रणवीर से पहले कपिल शर्मा ऐसे जोक्स क्रैक कर चुके हैं, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
दरअसल रणवीर ने भी हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में कपिल शर्मा जैसा ही मजाक दोहाराया। रणवीर भी माता-पिता के संबंध पर कमेंट करते नजर आए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक की उन पर कई महाराष्ट्र और असम में एफआईआर भी दर्ज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Aasharm 3 Part 2 पर बड़ा अपडेट! Prime Video या MX Player, किस OTT पर नजर आएंगे ‘बाबा निराला’?