Hina Khan के बाद Jason Chambers को कैंसर, सोशल मीडिया पर छलका दर्द
Famous Actor Jason Chambers Diagnosed With Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं। वहीं इसी बीच बिलो डेक डाउन अंडर स्टार जेसन चेम्बर्स ने भी शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें स्किन कैंसर हो गया है। एक्टर ने अपनी हेल्थ अपडेट भी साझा की है। उन्होंने कहा कि कैंसर का जल्दी पता लगाना बेहद महत्वपूर्ण होता है। वीडियो में एक्टर ने बताया कि मेरे शरीर में मेलेनोमा गया है जो एक कैंसर होता है। आइए आपको बताते हैं जेसन ने वीडियो में और क्या जानकारी साझा की।
फैंस को दी चेतावनी
एक्टर ने अपने फैंस को भी सतर्क किया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी सनस्क्रीन नहीं लगाता था और अपनी नाक पर जिंक लगाता था। आप इस प्रकार की गलती को बिल्कुल ना करें। सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है। मेरी गलतियों से आप सभी को सीखना चाहिए और अपनी स्किन का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें: ‘Sunil Pal के 5 किडनैपर्स का सुराग दो, 25 हजार मिलेंगे’, मेरठ पुलिस का इनाम का ऐलान
स्किन कैंसर की दी जानकारी
जेसन ने वीडियो में बताया, 'मैंने जो बायोप्सी कराई थी अब उसके परिणाम आए हैं और इसमें मेलेनोमा निकला। अभी मैं ऑस्ट्रेलिया में हूं और मैंने ये टेस्ट बाली में कराए गए थे। ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर जो ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छे हैं वह इन परिणामों से खुश नहीं थे। साथ ही अब वह दूसरे स्टेज में एक बड़ा हिस्सा काटने और लिंफ नोड्स को टेस्ट करने का प्लान कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में ये एक गंभीर समस्या है।'
जेसन ने आगे कहा कि अब मुझे एक मुश्किल भरी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा। मेलेनोमा त्वचा कैंसर का एक घातक रूप है। समय से इस समस्या का पता लगना ही इसका इलाज है। मैंने काफी लापरवाही बरती हैं और मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि मेरी गलतियों से सीख लें और त्वचा का ध्यान रखें।
कौन हैं जेसन?
जेसन ने साल 2022 में Below Deck Down Under कप्तान के रूप में कदम रखा था। ये एक ऐसा शो था जिसमें एक मेगा यॉट पर काम करने वाले क्रू मेंबर्स की जिंदगी के बारे में बताया जाता है। वहीं हाल ही में जेसन ने ऑस्ट्रेलियाई रियलिटी शो में आपत्तिजनक घटनाओं के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद वह चर्चाओं में छा गए थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का नया टाइम गॉड कौन? मिली ऐसी पावर जिसे सुन घरवाले भी शॉक्ड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.