Colin Egglesfield Diagnosed With Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान के कैंसर के बाद एक और मशहूर एक्टर को कैंसर हो गया है। हॉलीवुड एक्टर कोलिन एग्लेसफील्ड तीसरी बार इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। वहीं इस मुश्किल समय में एक्टर के फैंस उनको खूब सपोर्ट कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं एग्लेसफील्ड ने अपने फैंस को क्या अपडेट्स दी हैं?
तीसरी बार हुई बीमारी
एग्लेसफील्ड मशहूर फिल्म ‘द क्लाइंट लिस्ट’ में इवान पार्क्स के किरदार से जाने जाते हैं। बीते शुक्रवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया कि तीसरी बार उन्हें कैंसर का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक्टर की वीडियो देख फैंस भी भावुक हो गए। उन्होंने एक्टर की पोस्ट पर ‘गेट वेल सून’ के कमेंट्स भी किए हैं। साथ ही अपनी हेल्थ की पूरी तरह से जांच करवाने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें: Chum Darang नहीं, इस एक्ट्रेस पर Karan Veer Mehra का क्रश, बोले-शादी न होती तो…
इमोशनल वीडियो की शेयर
एग्लेसफील्ड ने पोस्ट शेयर कर कहा, ‘तीसरी बार इस बीमारी का सामना करना वाकई डरावना है। मैं शुक्र गुजार हूं कि मुझे चाहने वाले लोग मेरे सपोर्ट में खड़े हैं। मैं अपने जीवन में बहुत कुछ नया सीख रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं बेहतर ढंग से जीना का तरीका ढूंढ पाऊं। बता दें एक्टर को पिछले साल प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था। जिसके बाद उन्होंने अपने सभी टेस्ट्स करवाए। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट में उन्होंने अपनी सर्जरी की फोटोज शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि ये तीसरी बार है जब मुझे ये बीमारी हुई है।
इन मूवीज-सीरीज में किया काम
एग्लेसफील्ड अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वो ‘सोप ओपेरा ऑल माई चिल्ड्रन’ में जोश मैडेन, सीडब्ल्यू के ड्रामा सीरीज मेलरोज प्लेस के ‘रीबूट’ में ऑगी किर्कपैट्रिक, फिल्म ‘समथिंग बॉरोड’ में डेक्स और ‘द क्लाइंट लिस्ट’ में इवान पार्क्स की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: खुद का पिंडदान करने पर क्या बोलीं Mamta Kulkarni, किन्नर अखाड़ा ही क्यों चुना?