Wednesday, 19 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhurandhar से पहले जरूर देखें Aditya Dhar की ये 5 फिल्में, तीसरी वाली ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Aditya Dhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही अदित्य धर की काफी तारीफ हो रही है. 'धुरंधर' से पहले आपको अदित्य धर की ये 5 फिल्में जरूर देखनी चाहिए.

Aditya Dhar
Aditya Dhar

Aditya Dhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने हर तरफ तलहका मचा दिया. सोशल मीडिया से लेकर अखबार तक हर कोई फिल्म के ट्रेलर और एक्टर्स के काम की भी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही लोग फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के काम की भी सराहना कर रहे हैं. ‘धुरंधर’ का ट्रेलर देखकर ये साबित हो गया कि आदित्य धर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. आज आपके लिए आदित्य धर की 5 ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिसे आपको ‘धुरंधर’ से पहले जरूर देखना चाहिए.

Article 370

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘आर्टिकल 370’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाने की कहानी को बताती है. यामी गौतम धर, प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर स्टारर ये फिल्म आप जी5 पर देख सकते हैं.

Baramulla

‘बारामुल्ला’ एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म में मानव कौल और भाषा सुंबली लीड रोल में हैं. इस हॉरर मूवी को पिछले हफ्ते 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. ऑडियंस और क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी तारीफ की है. फिल्म की कहानी कश्मीर के बारामूला कस्बे में रहने वाले एक छोटे लड़के के लापता होने की जांच के ईर्द-गिर्द घूमती है.

Uri: The Surgical Strike

साल 2019 में रिलीज हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने आदित्य धर को लोगों के बीच एक खास पहचान दिलाई थी. विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 44 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 342.73 करोड़ की कमाई की थी.

Runway 34

अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘रनवे 34’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. आदित्य धर की इस फिल्म की कहानी 17 अगस्त 2015 को दोहा से कोच्चि जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट के साथ हुई घटना से प्रेरित है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर बिंज वॉच कर सकते हैं.

Aakrosh

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘आक्रोश’ आज भी कई लोगों की फेवरेट मूवी है. फिल्म में आदित्य धर ने बतौर स्क्रीनप्ले राइटर के तौर पर काम किया था. अजय देवगन, अक्षय खन्ना, बिपाशा बासु और परेश रावल की इस फिल्म को आप जी5 और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

First published on: Nov 19, 2025 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.