Aditya Dhar on Ranveer Singh Dhurandhar Role: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ही मूवी के किरदार चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह के किरदार की हो रही है. सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के कैरेक्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ में उनका किरदार अशोक चक्र मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है. हालांकि, अब इस पूरे मामले पर ‘धुरंधर’ के डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
‘धुरंधर’ के किरदार का रियल कनेक्शन
जब से ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में बताया गया कि ये फिल्म ‘अविश्वसनीय सच्ची घटनाओं से प्रेरित’ है, तब से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के किरदारों को रियल दुनिया के लोगों से जोड़ा जाने लगा. जैसे आर. माधवन के किरदार अजय सान्याल को अजीत डोभाल, अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत को रियल रहमान डकैत, संजय दत्त के किरदार एसपी चौधरी असलम को चौधरी असलम खान और अर्जुन रामपाल के किरदार मेजर इकबाल आईएसआई को इलियास कश्मीरी से प्रेरित बताया गया. ट्रेलर में कहीं भी रणवीर सिंह के किरदार का नाम नहीं रिवील किया गया. इसके बाद भी कई लोगों ने उनके किरदार को मेजर मोहित शर्मा पर बेस्ड बताया.
यह भी पढ़ें: 120 Bahadur और Mastiii 4 की कमाई में छठे दिन भी गिरावट, जानें कितना रहा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
क्या मोहित से प्रेरित है रणवीर का कैरेक्टर?
सोशल मीडिया पर जब इसको लेकर चर्चा तेज हो गई तो मेजर मोहित के भाई मधुर शर्मा ने X पर एक पोस्ट करते हुए डायरेक्टर आदित्य धर से सवाल किया कि क्या ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह का किरदार मेजर मोहित पर आधारित है? जिसके जवाब में आदित्य धर ने साफ कहा कि ‘धुरंधर’ मेजर मोहित पर आधारित नहीं है.
Hi, sir – our film Dhurandhar is not based on the life of braveheart Major Mohit Sharma AC(P) SM.
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) November 26, 2025
This is an official clarification.
I assure you, if we do make a biopic on Mohit sir in the future, we will do it with full consent and in complete consultation with the family,…
आदित्य धर ने तोड़ी चुप्पी
मधुर शर्मा के X पोस्ट का जवाब देते हुए आदित्य धर ने अपने X पोस्ट में लिखा, ‘नमस्ते सर, हमारी फिल्म धुरंधर बहादुर मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है. यह एक ऑफिशियल क्लियरिफिकेशन है.’ उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, अगर हम भविष्य में मोहित सर पर कोई बायोपिक बनाते हैं, तो हम इसे आपकी और आपके परिवार की पूरी सहमति से बनाएंगे. उस फिल्म को इस तरह से बनाएंगे जो वास्तव में राष्ट्र के लिए उनके बलिदान और हम सभी के लिए छोड़ी गई विरासत का सम्मान करेगी. जय हिंद…’