Actor Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग और फिल्मों की दुनिया में नाम कमाने के लिए अपना घर, परिवार और शहर तक छोड़ दिए हैं. इसके बाद इंडस्ट्री में सालों काम करने के बाद उन्हें लोगों के बीच पहचान मिलती है. ऐसे ही एक्टर की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिसने 18 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. फिर सालों तक फिल्मों में काम किया और 2 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. हम बात कर रहे हैं एक्टर आदिल हुसैन की.
18 की उम्र में छोड़ा घर
आदिल हुसैन का जन्म 5 अक्टूबर 1963 को असम के गोलपाड़ा में हुआ था. वे अपने माता-पिता की 7वीं संतान हैं. उनके पिता एक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल थे. उनके खानदान का कनेक्शन मुगल सम्राटों से रहा है, उनके पूर्वज मुगल सम्राटों के पर्सनल ट्यूटर थे. आदिल हुसैन को स्कूल टाइम से ही एक्टिंग से प्यार था. उन्होंने पढ़ाई के लिए 18 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने कॉलेज के प्ले में एक्टिंग और एक स्टैंड-अप कॉमेडी करना शुरू किया. इसके बाद उन्हें चार्ल्स वालेस इंडिया ट्रस्ट की तरफ से स्कॉलरशिप मिली, जिसके जरिए उन्होंने ड्रामा स्टूडियो लंदन में स्टडी की.
यह भी पढ़ें: ‘आज करवा चौथ है…’ सुहागन महिलाओं के बीच वायरल हुआ भोजपुरी गीत, 23 मिलियन्स व्यूज के साथ कर रहा ट्रेंड
शाहिद कपूर के साथ किया डेब्यू
भारत लौटने के बाद साल 2003 में आदिल हुसैन ने फिल्म ‘ओथेलो’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद साल 2009 में आदिल हुसैन ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘कमीने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया. इसमें ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘लुटेरा’, और ‘कमांडो 2’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Kapoor Family की इस बेटी को मिली थी 100% स्कॉलरशिप, पापा ने कहा- कोई फीस नहीं दी
नेशनल अवॉर्ड से हुए सम्मानित
आदिल हुसैन को साल 2012 में हुए 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म ‘होटल साल्वेशन’ और ‘माज रति केटेकी’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.