Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

फिल्म इंडस्ट्री के गंदे राज से एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा, बोली- न वॉशरूम, न कपड़े बदलने के लिए…

Ragini Dwivedi On Film Industry Reality: फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक मशहूर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, एक्ट्रेस का दावा है कि शूटिंग सेट पर अभिनेत्रियों को जानकर बूझकर वैनिटी वैन की सुविधा नहीं दी जाती है और कई बार सुनसान इलाकों में भी शूटिंग के दौरान वॉशरूम जाने तक के लिए वैनिटी वैन नहीं दी जाती है।

Ragini Dwivedi
Ragini Dwivedi

Ragini Dwivedi On Film Industry Reality: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तूफान ला दिया था। इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्मों में अभिनेत्रियों के साथ होने वाली घिनौनी हरकतों का खुलासा किया था। उसके बाद तमिल इंडस्ट्री में होने वाली कास्टिंग काउच की घटनाओं पर एक्ट्रेस सनम शेट्टी ने खुलासा कर सनसनी मचा दी थी। अब सनम के बाद एक और फेमस एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनों के साथ होने वाली शर्मनाक घटनाओं का काला चिट्ठा खोल दिया है।

रागिणी द्विवेदी का छलका दर्द

सैंडलवुड की बोल्ड एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में शूटिंग के दौरान अभिनेत्रियों को किन स्थितियों का सामना करना पड़ता है, उसे लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एंकर रैपिड रश्मि के शो में रागिनी द्विवेदी ने शूटिंग स्पॉट के दौरान अपने बुरे अनुभवों के बारे खुलकर बात की है और बताया कि कई बार उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान बुनियादी सुविधाएं तक मुहिया नहीं कराई जाती है।

यह भी पढ़ें: बेडरूम सीक्रेट: मशहूर एक्टर ने चुराया पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क, किताब में खुल गई पोल

 कैसे करते हैं एक्ट्रेसेस को परेशान?

रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi On Film Industry Reality) ने इंटरव्यू के दौरान बताया, कई बार शूटिंग शहर से दूर सुनसान इलाकों में होती है। ऐसे में जब वैनिटी वैन अरेंज करने के लिए बोलो तो वो भी नहीं सुनते हैं। कपड़े बदलने के लिए और वॉशरूम जाने के लिए भी वैनिटी वैन का इंतजाम नहीं करके एक्ट्रेसेस को परेशान किया जाता है। जबकि एक्टर्स तो कहीं भी चेंज कर लेते हैं, लेकिन एक्ट्रेससे ऐसा नहीं कर सकती हैं, इसलिए वैनिटी वैन का सेट पर इंतजाम किया जाता है।

कई मुश्किलों का करना पड़ता है सामना

एक्ट्रेस ने आगे कहा, हम एसी में बैठने के लिए वैनिटी की डिमांड नहीं करते हैं। मगर कपड़े बदलने के लिए एक्ट्रेसेस इसकी मांग करती हैं, तो उसे स्टारडम और न जाने क्या-क्या कहते हैं। सुनसान इलाकों में आउटफिट कहां बदले? कई बार शूटिंग के दौरान इन मुश्किल हालातों का एक्ट्रेसेस को सामने करना पड़ता है, कई बार तो बेहद शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें: एक और एक्ट्रेस ने खोला फिल्म इंडस्ट्री का काला सच, बोली- यहां ‘नो’ नहीं कह सकते…

First published on: Aug 24, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.