Actress Kumkum: जब से हिंदी सिनेमा में महिला कलाकारों ने काम करना शुरू किया है। तब से ही अभिनेत्रियों ने भी लोगों को अपना दीवाना बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेस आई, जिन्होंने अपने काम से अपने नाम को अमर कर लिया है। इन्हीं खास अभिनेत्रियों में से एक थी जैबुन्निसा खान। उन्हें फिल्मों की दुनिया में लेजेंड्री डायरेक्टर गुरु दत्त लेकर आए थे। इस एक्ट्रेस ने 50 और 60 के दशक में मुमताज, जीनत और हेमा को कांटे की टक्कर देते हुए फिल्मों अपना जादू चलाया था। लेकिन शादी के बाद इस एक्ट्रेस की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे?
हिट एक्ट्रेस को दी कांटे की टक्कर
दरअसल, जैबुन्निसा खान को एक्ट्रेस कुमकुम के नाम से जानते थे। कुमकुम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1954 में फिल्म ‘आर-पार’ से की थी। कुमकुम की ही फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था, जो साल 1960 में आई थी। कुमकुम ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करके अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है। इसमें सुपरहिट फिल्में ‘मदर इंडिया’ और ‘कोहिनूर’ भी शामिल हैं। कुमकुम ने हिंदी सिनेमा के अलावा भोजपुरी सिनेमा में भी बहुत काम किया था। वह अपनी एक्टिंग के दम पर मुमताज, जीनत और हेमा जैसी हिट एक्ट्रेस को बराबरी की टक्कर देती थी।

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी का पति बनने वाला था ये एक्टर, धर्मेंद्र-जितेंद्र और बिग-बी को छोड़ा था पीछे, लेकिन…
शादी के बाद बदल गई जिंदगी
कुमकुम का जन्म बिहार के शेखपुरा के हुसैनाबाद में हुआ था। उनकी बहन राधिका भी एक एक्ट्रेस थी। कुमकुम को बचपन से ही गाने, डांस और सिनेमा की तरफ झुकाव था। फिल्मों की दुनिया अपनी बनाने वाली कुमकुम ने साल 1973 में सऊदी अरब में काम करने वाले सज्जाद खान के साथ शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दिया और पति के साथ दुबई चली गईं। 28 जुलाई 2020 को उनका निधन हो गया था।