Actress Hema Arrested: बेंगलुरु रेव पार्टी में क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में में मशहूर एक्ट्रेस हेमा को गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में पहले सीसीबी ने तेलुगु एक्ट्रेस हेमा समेत इस केस से जुड़े 8 लोगों को नोटिस भेजा था। एक्ट्रेस हेमा को पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अरेस्ट कर लिया है। इस खबर से फिल्म जगत में तहलका मचा गया है क्योंकि 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं हेमा साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।
ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तारी
दरअसल, पिछले महीने ही कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुर के आउटर हिस्से में हुई एक रेव पार्टी में छापेमारी की थी। पार्टी में शामिल हुए 103 लोगों में से 86 लोगों के सैंपल में ड्रग्स मिला था, जिसमें एक्ट्रेस हेमा का नाम भी शामिल था। पुलिस ने 59 आदमी और 27 महिलाओं के ब्लड सैंपल लिए थे। इस मामले में ही क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद अभिनेत्री को अरेस्ट कर लिया है।
Bengaluru, Karnataka: Telugu actress Hema has been arrested. She was questioned and arrested, she will be produced before a judge today: Dr Chandragupta, Additional Commissioner of Central Crime Branch (CCB)
— ANI (@ANI) June 3, 2024
सीसीबी कर रही केस की जांच
बता दें कि बेंगलुरु पुलिस के इस केस को बाद में केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को ट्रांसफर कर दिया गया था। 20 मई को बर्थडे पार्टी की आड़ में फार्महाउस पर रेव पार्टी चल रही थी, जैसे ही पुलिस को इस पार्टी के बारे में बता चला था, तो वो मौके पर पहुंच गए। छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की थी। गौरतलब है कि बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश से 100 से ज्यादा लोग इस रेव पार्टी का हिस्सा बने थे। हेमा के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस और एक एक्टर का नाम भी इस केस में सामने आया था।
एक्ट्रेस हेमा कौन?
तमिल, तेलुगु और कन्नड़ इंडस्ट्री में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री हेमा कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। कॉमेडियन और एक्ट्रेस हेमा फिल्मों में मां और सास जैसे रोल करती नजर आ चुकी हैं और बेंगलुरु रेव पार्टी में शामिल होने के बाद से वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हेमा के अलावा पार्टी में शामिल होने वाले 2 तेलुगु स्टार्स के नाम चिरंजीवी और आशी रॉय है। इन दोनों के ब्लड सैंपल से भी ड्रग्स की मात्रा मिली थी।
यह भी पढ़ें: Dalljiet Kaur को NRI पति ने दी सरेआम धमकी, कहा- ये सब बंद करो वरना…