Mayur Patel Accident: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मयूर पटेल इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्टर की गाड़ी का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया है. एक्टर के साथ ये हादसा बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर कमांडो अस्पताल सिग्नल के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार, ‘बिग बॉस’ कन्नड़ के एक्स कंटेस्टेंट मयूर पटेल के साथ ये हादसा उन्हीं की लापरवाही की वजह से हुआ है. आरोप है कि मयूर पटेल ने मंगलवार देर रात शराब के नशे में गाड़ी चलाई और ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई कई कारों को टक्कर मार दी. चलिए आपको इस मामले की सारी जानकारी देते हैं.
आखिर क्या है पूरा मामला?
खबरों के अनुसार, कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल ने नशे की हालत में अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चलाते हुए एक बड़ा एक्सीडेंट कर दिया है. आरोप है कि ‘बिग बॉस’ कन्नड़ के एक्स कंटेस्टेंट मयूर पटेल ने नशे में धुत लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए खड़ी 4 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन, इस मामले के बाद बेंगलुरु में एक्टर मयूर पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
Kannada film actor Mayur Patel was booked by police following a series of crashes involving a Fortuner car at Dommaluru in Bengaluru on the night of January 28. Police said the SUV rammed into three vehicles waiting at a traffic signal, triggering a chain collision. #mayurpatel pic.twitter.com/HqEqFbioTe
— Madhuri Adnal (@madhuriadnal) January 29, 2026
पुलिस हिरासत में एक्टर
वहीं, इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि गाड़ी ने ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई कारों को टक्कर मारी है, जिससे कई क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे के बाद सूचना मिलते ही हलासुरु ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और एक्टर का ब्रेथलाइजर टेस्ट किया, जिसमें कथित तौर पर शराब की मौजूदगी की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने एक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
ಕಂಠಪೂರ್ತಿ ಕುಡಿದು ಕಾರು ಚಲಾಯಿಸಿ ವಾಹನಗಳಿಗೆ ಸರಣಿ ಅಪಘಾತ: ನಟ ಮಯೂರ್ ಪಟೇಲ್ ವಿರುದ್ಧ ಎಫ್ ಐಆರ್ ದಾಖಲು https://t.co/bfwxxljgzf @XpressBengaluru @XpressCinema #sandalwoodactor #mayurpatel #accident #FIR #ಎಫ್ ಐಆರ್ #ನಟಮಯೂರ್ ಪಟೇಲ್ #ಕಾರುಅಪಘಾತ
— kannadaprabha (@KannadaPrabha) January 29, 2026
एक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि एक हादसे के लिए एक्टर मयूर पटेल पर मोटर वाहन अधिनियम और अन्य लागू कानूनों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, मयूर पटेल ने इस घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.