TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘तू झूम’ फेम आबिदा परवीन का इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक, क्या ‘कोक स्टूडियो’ की बढ़ी मुश्किलें

'तू झूम' गाने के सिंगर आबिदा परवीन का भी भारत में इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया है। अब लोगों को डर है कि स्टार्स के अकाउंट्स ब्लॉक होने के बाद कहीं 'कोक स्टूडियो' को भारत में न बंद कर दिया जाए।

पहलगाम में हुए हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी स्टार्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। इसी कड़ी में मशहूर सूफी गायिका आबिदा परवीन का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इससे पहले माहिरा खान, हनिया आमिर, अली जफर और फवाद खान समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के अकाउंट भी भारत में प्रतिबंधित किए जा चुके हैं। अब लोगों ने कमेंट किया है कि क्या 'कोक स्टूडियो' के लिए मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

"सूफी संगीत की रानी" को भारत में किया बैन

आबिदा परवीन को अक्सर "सूफी संगीत की रानी" कहा जाता है। उनका संगीत केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। 'तू झूम', 'मैं नारे मस्ताना', 'पर्दादारी' और 'आका' जैसे गानों के जरिए उन्होंने भारत के लोगों को मोहत कर लिया है। अब पहलगाम हमले के बाद हुई डिजिटल स्ट्राइक में आबिदा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन कर दिया गया है। इसने सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और डिजिटल सेंसरशिप को लेकर नई बहस छेड़ रहा है।  

'कोक स्टूडियो' की भारत में लोकप्रियता पर असर?

'तू झूम' जैसे फेमस गानें की वजह से भारत में 'कोक स्टूडियो पाकिस्तान' की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। आबिदा परवीन, आतिफ असलम, अली सेठी, और मोमिना मुस्तहसन जैसे कलाकारों की प्रस्तुतियां भारतीय ऑडियंस के बीच बेहद पसंद की जाती रही हैं। लेकिन इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध के चलते अब इन कंटेंट की पहुंच सीमित हो गई है, जिससे 'कोक स्टूडियो' की डिजिटल व्यूअरशिप पर सीधा असर पड़ सकता है। यह भी पढ़ें:  ‘मां’ सिर्फ एक शब्द नहीं… इमोशनल होते हुए बोनी कपूर की कलम से निकला दर्द

सोशल मीडिया से लेकर सिनेमा तक प्रतिबंध

यह डिजिटल कार्रवाई केवल इंस्टाग्राम तक सीमित नहीं रही। हाल ही में भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी ब्लॉक कर दिया, जिनमें डॉन न्यूज, जियो न्यूज, एआरवाई और समा टीवी जैसे प्रमुख चैनल शामिल हैं। वहीं, फवाद खान और वाणी कपूर अभिनीत भारत-पाक सह-निर्माण वाली फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज भी रोक दी गई है। यह सब भारत में पाकिस्तानी स्टार्स की मौजूदगी के खिलाफ बढ़ते क्रेज को दिखाता है। यह भी पढ़ें: दादी के निधन से टूटी Sonam Kapoor, अंतिम दर्शन के बाद अर्जुन-जाह्नवी भी दिखे मायूस

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.