Angry Rantman Passes Away: सोशल मीडिया पर ‘एंग्री रैंटमैन’ (Angry Rantman) ट्रेंड कर रहा है, मगर इसकी वजह बेहद दुखद है। ‘एंग्री रैंटमैन’ उर्फ अभ्रदीप साहा (Abhradeep Saha) नाम के फेमस यूट्यूबर का अचानक निधन हो गया है। इंफ्लूएंसर ने बीती रात 16 अप्रैल को आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर की मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से मौत हुई है। महज 27 साल की उम्र में अचानक ‘एंग्री रैंटमैन’ के निधन से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर यूट्यूबर के फैंस के ट्वीट का सैलाब आ गया है। हर कोई कम उम्र में इंफ्लूएंसर की अचानक मौत से सदमे में है और एक्स प्लेटफॉर्म पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
27 साल में यूट्यूबर ने छोड़ी दुनिया
जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले ‘एंग्री रैंटमैन’ उर्फ अभ्रदीप साहा (Abhradeep Saha) की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी, लेकिन उसके बाद यूट्यूबर की तबीयत बिगड़ गई थी। उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की पब्लिक पोस्ट में बताया गया था कि उनकी सर्जरी हुई है और वो अभी भी हॉस्पिटल में है। अभ्रदीप साहा के पिता ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि वो वो अभी भी आईसीयू में हैं और ठीक हो रहे हैं। मगर अब उनकी अचानक मौत की खबर से परिवार और फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि (Angry Rantman Passes Away)
‘एंग्री रैंटमैन’ (Angry Rantman) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उनकी मौत की खबर से सभी उदास हो गए हैं। महज 27 साल के अभ्रदीप साहा की मौत पर उनके चाहने वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ‘एंग्री रैंटमैन’ इस समय ट्रेंड हो रहा है। फैंस एक्स पर अपने फेवरेट ‘एंग्री रैंटमैन’ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ‘एंग्री रैंटमैन’ की बात करें तो वो चेल्सी फुटबॉल क्लब के पक्के प्रशंसक के तौर पर जाने जाते थे। वीडियो में उनका मस्ती भरा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता था। हालांकि उनके वीडियो में वो गाली गलौच भी काफी ज्यादा करते थे, लेकिन उसके बावजूद लोग उन्हें पसंद करते थे।
One of the most unique, funny and passionate individuals in football, cricket and movie review space.
RIP, Angry Rantman, you will be missed 💔#AngryRantman pic.twitter.com/kpaIM3DbWw
— ᴄᴜᴛɪᴇ ᴘɪᴇ 🐻❄️ (@_CutiePiiee_) April 17, 2024
Yo, man. This is so so so sad. Gone too soon. He brought so much joy into our lives. Hard to process. Rest in Peace, Angry Rantman.#AngryRantman pic.twitter.com/qoxtfAisxp
— Imna Longkumer (@ImnaGunner) April 17, 2024
Is this true ? I still can't believe this. Rest in peace, Rantman. You will be remembered forever.
I am still not able to process this. This is so heartbreaking ffs. #AngryRantman https://t.co/XiKA7KdGFt
— The Cow Corner (@_cow_corner_) April 17, 2024
मूवी रिव्यू भी करते थे ‘एंग्री रैंटमैन’
‘एंग्री रैंटमैन’ उर्फ अभ्रदीप साहा खेल के साथ-साथ मूवी रिव्यू भी करते थे। उन्होंने अपने आखिरी वीडियो में अजय देवगन और आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ का रिव्यू किया था। सोशल मीडिया पर ‘एंग्री रैंटमैन’ के वीडियो आए दिन वायरल होते थे और उन्हें लोग खूब पसंद करते थे। ‘एंग्री रैंटमैन’ के दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब फैंस उनके पुराने वीडियो को इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं और उन्हें याद करते हुए शोक व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने 8 हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी बार कुछ शेयर किया था। जिसमें तीन फोटो शेयर की थी। इन तस्वीरों में यूट्यूबर को मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने पार की सारी मर्यादा! बेटे अरहान खान से ‘वर्जिनिटी’ पर सवाल पूछते देख आग बबूला हुए लोग