Monday, 30 December, 2024

---विज्ञापन---

203 करोड़ नेटवर्थ वाला एक्टर… विश्व सुंदरी को नकली रिंग पहना किया प्रपोज, खूबसूरत है कपल की लव स्टोरी

Abhishek-Aishwarya Love Story: एक ऐसा कपल जिनकी लव स्टोरी बहुत ही प्यारी है। सुपरस्टार पिता का बेटा जिसका फिल्मी करियर तो फ्लॉप रहा लेकिन उन्होंने शादी की विश्वसुंदरी से। करोड़ों के मालिक एक्टर ने अपनी होने वाली बीवी को नकली रिंग से प्रपोज किया।

Abhishek Bachchan

Abhishek-Aishwarya Love Story: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन बी-टाउन के सबसे चहेते कपल में से एक हैं। लोगों के दिलों को छू लेने वाली इनकी लव स्टोरी बेहद खूबसूरत है। दोनों के रिश्ते में प्यार, विश्वास और बेहद सम्मान है। अभिषेक और ऐश्वर्या की लव स्टोरी साल 2000 में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम’ के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों ने साथ में फिल्म ‘धूम 2’ और ‘कुछ ना कहो’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। मगर इनकी प्रेम कहानी में रोमांटिक मोड़ निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरु’ में काम करने के बाद आया।

अभिषेक ने इस तरह रखा था शादी का प्रस्ताव

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। एक बातचीत के दौरान अभिनेता ने बताया था कि न्यूयॉर्क में शूटिंग के दौरान वह कई बार ऐश्वर्या से शादी करने के बारे में सोचते थे। इसी दौरान उन्होंने अभिनेत्री को शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने ऐश्वर्या के सामने अपने होटल के कमरे की उसी बालकनी में शादी का प्रस्ताव रखा, जहां पर उन्होंने अपने भविष्य के बारे में सोचा था। ऐश्वर्या ने भी अभिषेक से शादी करने के लिए हां कर दिया और इस तरह से इनकी शादी की शुरुआत हुई।

यह भी पढ़ें: पहले बोला अंकल फिर उसी से की शादी, बनी दो बच्चों की अम्मी, दिलचस्प है ‘बेबो’ की लव स्टोरी

नकली अंगूठी पहनाकर ऐश्वर्या को किया था प्रपोज

दोनों की प्रेम कहानी हमेशा से बेहद ही खास और सरल रही, जो इसे और भी खूबसूरत बनाती है। बता दें कि अभिषेक ने नकली अंगूठी पहनाकर ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। ये वही अंगूठी थी, जो उन्होंने ‘गुरु’ में पहनी थी। मगर अभिनेत्री इससे बेहद खुश थीं। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा था, ‘वह हमारे रिश्ते की तरह रियल हैं। हमारे रिश्ते में कुछ भी पहले से सोचा हुआ या फिर उबाऊ नहीं है। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हमेशा हम पर भगवान की कृपा रही है।’

2007 में अभिषेक- ऐश्वर्या ने रचाई थी शादी

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की सबसे महंगी और चर्चित शादियों में से एक रही। जनवरी 2007 में अपनी सगाई के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। इसी साल 20 अप्रैल को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे।

इनकी शादी बच्चन फैमिली के बंगले ‘प्रतीक्षा’ में हुई थी और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। दोनों की शादी की तस्वीरें लंबे समय तक छाई रही थीं। अभिषेक- ऐश्वर्या ने 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया था।

यह भी पढ़ें: ‘सिंघम अगेन’ से ‘भूल भुलैया 3’ की होगी भिड़ंत, इससे पहले दीवाली पर इन फिल्मों का हुआ क्लैश

First published on: Sep 21, 2024 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.