I Want To Talk On OTT: 2024 में कई फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन उनमें से एक फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ (I Want To Talk) आई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे और उन्होंने मूवी का काफी प्रमोशन भी किया था। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था,ऐसे में लोग इस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी ‘आई वांट टू टॉक’ ने अब ओटीटी पर दस्तक दे दी है। आइए बताते हैं कि यह फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई है।
यह भी पढ़ें: Parineeta फेम एक्ट्रेस Anjana Rahman का निधन, 3 दिन से लड़ रही थीं जिंदगी और मौत की जंग
2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर
‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर 2024 में रिलीज हुई थी और इस साल की यह फिल्म सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म को करीबन 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर उसकी आधी भी कमाई नहीं की थी। इसी वजह से फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी महाफ्लॉप फिल्म बनी।
38 करोड़ का फिल्म को हुआ घाटा
शूजित सरकार की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस तरह फिल्म ने पूरे 38 करोड़ का घाटा दिया। यह फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक बाप-बेटी की एक अनोखी कहानी है। अभिषेक ने फिल्म में अर्जुन का किरदार निभाया था, इस फिल्म में उन्हें एक गंभीर बीमारी है। उनके पास समय कम है और वो अपनी लाइफ के आखिरी पलों को खुलकर जी रहे हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई फिल्म
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘आई वांट टू टॉक’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है। अगर आप इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नहीं देख पाए हैं, तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। अभिषेक बच्चन की आखिरी हिट फिल्म साल 2016 में आई हाउसफुल 3 थी, उसके बाद से लगातार उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया है।
यह भी पढ़ें: राम चरण की Game Changer की टिकटों का क्यों बढ़ा दाम? सरकार ने भी दी मंजूरी