Sunday, 13 October, 2024

---विज्ञापन---

3 फुटिया Abdu Rozik की 5 फुटिया मंगेतर, सिंगर ने बताया शादी का सच, बोले- PR स्ट्रेजिटी नहीं सच्चा प्यार है

Abdu Rozik: अब्दू रोजिक इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में छाए हुए हैं, आने वाली 7 दुलाई को सिंगर अमीरात की हसीना आमीरा से शादी करने वाले हैं, अब उन्होंने अपने निकाह का सच भी सबको बता दिया है।

Abdu Roziq

Abdu Rozik: प्यार इस दुनिया का सबसे अच्छा एहसास है, जो अपनी जिंदगी में हर किसी को होता ही है। जब किसी के लिए दिल धड़कता है तो सारी दीवारें अपने आप टूट ही जाती हैं। फिर चाहे वो धर्म, उम्र की दीवार हो या फिर कद की दीवार। हां ये तो सही है कि समाज के लोग ट्रोल जरूर करते हैं, लेकिन प्यार करने वाले इन बातों की परवाह नहीं करते। ऐसा ही कुछ अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) के साथ भी हो रहा है। उनकी लाइफ में प्यार की एंट्री हो गई है। जी हां, आने वाली 7 जुलाई को वो अमीरात की हसीना आमीरा से निकाह करने वाले हैं। हाल ही में अब्दू ने अपने इंस्टा हैंडल पर सगाई की कुछ फोटो डाली हैं, जिसमें वो अपनी दिलरुबा को हार्ट शेप डायमंड रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं।

इसमें दोनों की हाइट का अंतर साफ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है, वहीं कुछ लोगों ने इसे पीआर स्ट्रेजिटी भी बताया है। अब अब्दु ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान अपनी शादी का सच सबको बता दिया है। आइए बिना देर किए हम भी जान लेते हैं सिंगर के प्यार की दास्तान।

न तो उम्र, धर्म और न ही हाइट की

अब्दू रोजिक वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियों में आए अब्दु एक बेहतरीन सिंगर हैं। इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी सगाई को फोटो शेयर की हैं। इसमें वो अपनी होने वाली बीवी को हार्टशेप डायमंड रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी दिल की रानी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन देखने से ही पता चल रहा है कि वो अब्दु से हाइट में बड़ी हैं।

अब इस बात पर खुद अब्दु ने भी मोहर लगा दी है। उन्होंने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बताया है कि आमीरा उनसे बड़ी हैं, और ये कोई पीआर स्ट्रेजिटी नहीं है बल्कि सच्चा प्यार है। अब्दु ने बताया कि उनकी हाइट 115 सेंटीमीटर है तो आमीरी की हाइट 155 सेंटीमीटर है।

कैसे हुई दोनों की मुलाकात

अब्दू ने खुद बताया कि वो आमीरा से एक रेस्टोरेंट में मिले थे। पहली ही नजर में वो उन्हें दिल दे बैठे। अपनी होने वाली बीवी की खूबसूरती की तारीफ करते हुए सिंगर ने बताया कि वो बहुत हसीन हैं, उनके लंबे बाल, ब्यूटीफुल आंखों पर वो अपना दिल हार बैठे थे। उन्होंने ये भी बताया कि वो दोनों एक दूसरे सो सिर्फ 4 महीने से ही जानते हैं। अब्दु की होने वाली वाइफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की स्टूडेंट हैं।

PR स्ट्रेजिटी नहीं सच्चा प्यार है

जैसे ही अब्दू की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों को लगा कि ये PR स्ट्रेजिटी है या फिर किसी प्रोजेक्ट का पार्ट है। लेकिन अब्दु ने खुद सामने आकर बताया कि ये कोई PR स्ट्रेजिटी नहीं है, और न ही को अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

बल्कि उनकी लाइफ का हिस्सा है। जी हां उन्होंने ये साफ कर दिया है कि आमीरा उनका सच्चा प्यार है।

First published on: May 13, 2024 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.