Wednesday, 26 March, 2025

---विज्ञापन---

प्रतीक के सरनेम हटाने पर सौतेले भाई आर्य बब्बर ने तोड़ी चुप्पी, ‘आप सिर्फ नाम बदल सकते हैं…’

'बागी 2' एक्टर प्रतीक अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं, उन्होंने अपने पिता राज बब्बर का सरनेम भी हटा दिया है। प्रतीक के इस फैसले पर उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने चुप्पी तोड़ी है।

Aarya Babbar Prateik
Aarya Babbar Prateik

बॉलीवुड के जाने-माने परिवार में मनमुटाव चल रहा है, जो अब दुनिया के सामने भी आ चुका है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर के छोटे बेटे ने बाप का सरनाम हटा दिया है और अपनी दिवंगत मां का नाम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ‘बागी 2’ एक्टर प्रतीक अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं, पहले अपनी शादी में परिवार को न शामिल करके वो चर्चा में आए थे। अब उन्होंने अपने पिता राज बब्बर का सरनेम भी हटा दिया है। प्रतीक के इस फैसले पर उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने चुप्पी तोड़ी है।

प्रतीक ने हटाया ‘बब्बर’ सरनेम

राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की बेटे प्रतीक ने हाल ही में अपने नाम से अपने पिता का सरनेम हटाने का ऐलान किया है। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू प्रतीक ने बताया था कि उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘प्रतीक स्मिता पाटिल’ कर लिया है। इसके साथ ही एक्टर ने कहा, ‘मुझे इसके नतीजों की परवाह नहीं है। मुझे बस इस बात की परवाह है कि जब मैं यह नाम सुनूंगा तो मुझे कैसा महसूस होगा। मुझे पूरी तरह से अपनी मां ( स्मिता पाटिल ), उनके नाम और उनकी विरासत से जुड़ना है। मुझे नहीं लगता कि किसी और नाम को उस विरासत को दागदार करने की जरूरत है, अगर आप मेरी बात समझ रहे हैं। यह सिर्फ उनका नाम और उनकी विरासत होनी चाहिए। मैं यही बनने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अपनी मां की तरह बनने की कोशिश कर रहा हूं, अपने पिता की तरह नहीं।’

सरनेम हटाने पर क्या बोले आर्य बब्बर

प्रतीक के अपने नाम से पिता के सरनेम हटाने के फैसले ने परिवार के साथ चल रहे उनके मनमुटाव की खबरों पर नमक-मिर्च लगाने का काम किया है। ऐसे प्रतीक के नाम से बब्बर हटाने को लेकर उनके पिता राज बब्बर की बड़े बेटे आर्य बब्बर ने रिएक्ट किया है, जो रिश्ते में प्रतीक के सौतेले भाई हैं, क्योंकि राज की पहली वाइफ के बेटे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार,  आर्य बब्बर ने इसे बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे बस इतना कहना है कि स्मिता मां हमारी भी मां हैं और वो कौन सा नाम नहीं रखना चाहते हैं और कौन सा नाम रखना चाहते हैं, ये उनकी पसंद है।’

वजूद को लेकर क्या बोले आर्य बब्बर?

आर्य बब्बर ने छोटे भाई प्रतीक के नाम बदलने पर बोलते हुए वजूद को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गए हैं। आर्य ने आगे कहा, ‘कल को मैं उठके अपना नाम आर्य बब्बर से आर्य कार्लुं, या राजेश कर लूं। मैं तब भी बब्बर ही रहूंगा ना। आप अपना नाम बदल सकते हैं, वजूद नहीं। रहूंगा तो बब्बर ही हूं क्योंकि वजूद मेरा वो ही है, आप कैसे बदल सकते हो।’

यह भी पढें: Dhanashree -Yuzvendra का क्यों हुआ तलाक, असली वजह आई सामने?

First published on: Mar 25, 2025 05:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.