Wednesday, 3 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Aamir Khan की वो फिल्म जो उनके लिए हो गई थी टॉर्चर, फिर रिलीज के बाद बनी कल्ट क्लासिक

Aamir Khan Movie: आमिर खान ने अपने करियर में एक ऐसी फिल्म की थी जिसे उन्हें पूरा दोबारा से रीशूट करना पड़ा था। ये उनके लिए किसी टॉर्चर से कम नहीं था। आइए जानते हैं उस फिल्म का नाम…

Aamir Khan
Photo Credit- Social Media

Aamir Khan Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। भले ही सुपरस्टार साल या दो साल में एक फिल्म करते हों लेकिन उनकी फिल्म दर्शकों के दिलों पर हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ जाती हैं। आज हम आपको सुपरस्टार के करियर की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जो आज बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों में से एक है लेकिन जब आमिर उस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उनके लिए वो किसी टॉर्चर से कम नहीं था। उनके पसीने छूट गए थे। ये फिल्म है जो जीता वो सिकंदर…

दोबारा करनी पड़ी थी फिल्म की शूटिंग

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म जो जीता वो सिकंदर 1992 में रिलीज हुई थी। रिलीज के कई साल बाद सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये फिल्म उनके लिए किसी टॉर्चर से कम नहीं थी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग हिल स्टेशन में हुई थी। आमिर ने बताया था कि जब वो इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद अपने दूसरे प्रोजेक्ट में लग गए थे, उसी वक्त जो जीता वो सिकंदर के डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म रीशूट करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें: 70s के दशक के 5 एक्टर्स, जिनका डेब्यू रहा फ्लॉप; फिर हिट फिल्मों से लगाई हैट्रिक

ये थी दोबारा शूट करने की वजह

आमिर खान ने बताया था कि जो जीता वो सिकंदर के डायरेक्टर मंसूर खान ने उन्हें कॉल करके कहा था कि वह फिल्म में देविका के किरदार ने खुश नहीं थे। उनके हिसाब से जिस एक्ट्रेस ने देविका का किरदार निभाया था उसमें नैचुरली घमंड और बेरहमी दिखाई नहीं दे रही थी। इसलिए डायरेक्टर ने कहा था कि फिल्म में देविका के सारे सीन रीशूट करने पड़ेंगे।

रिलीज के बाद हुई ब्लॉकबस्टर

आमिर खान ने बताया था कि देविका के किरदार के साथ आयशा जुल्का और उनके किरदार को दोबारा रीशूट किया गया था। फिल्म में 4 और लड़के थे जो काफी दिक्कत कर रहे थे। ऐसे में उन्हें भी निकाल दिया गया और पूरी फिल्म दोबारा से रीशूट हुई। इस तरह जो जीता वो सिकंदर दोबारा बनी और जब रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

First published on: Sep 03, 2025 06:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.