आमिर खान बॉलीवुड में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले आमिर को उनके फैंस ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग दिया हुआ है। वहीं अब उनके बेटे जुनैद खान भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। महाराज के बाद लवयापा में नजर आ चुके जुनैद अपनी पहचान बना चुके हैं। लेकिन आमिर की लाडली बेटी आइरा खान इन सबसे काफी दूर हैं। हाल ही में इरा ने इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी लाइफ में फिलहाल कुछ नहीं कर रही हैं, जिसके बाद वो काफी इमोशनल भी हो गईं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: ‘महाराज’ से Jewel Thief तक, OTT पर जयदीप के 5 विलेन किरदार; सब एक से बढ़कर एक
आइरा का इंटरव्यू में छलका दर्द
इरा खान ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि वो लाइफ में पैसे नहीं कमा पा रही हैं। आइरा ने कहा, ‘मैं 26-27 साल की हूं। मेरे मम्मी और पापा ने मुझ पर काफी पैसे खर्च किए हैं और मैं अपनी लाइफ में कुछ भी नहीं कर रही हूं। मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं।’
“…..मैं दुनिया में बेकार इंसान हूं, कुछ नहीं कर रही हूं”
◆ आमिर ख़ान की बेटी इरा खान ने कहा #IraKhan | #AamirKhan | Ira Khan | Aamir Khan pic.twitter.com/BdTT61fMlh
— News24 (@news24tvchannel) April 28, 2025
आमिर ने बेटी ली साइड
वहीं इसके बाद आमिर खान ने बेटी की साइड ली। साथ ही कहा कि भले ही वो पैसे ना कमा रहीं हो, लेकिन वो काफी अच्छा काम कर रही हैं। आमिर ने आगे कहा कि आइरा मेंटल हेल्थ सपोर्ट NGO Agatsu Foundation चला रही हैं और ये मेरे लिए बहुत इंपोर्टेंट है।
लाइमलाइट में रहती हैं आइरा
आइरा भले ही फिल्मों से दूर रहती हो लेकिन वो लाइमलाइट में छाई रहती हैं। पिछले साल जनवरी में उन्होंने फिटनेस कोच नुपुर शिखरे के साथ शादी की। उनकी शादी काफी सुर्खियों में छाई थी। आइरा और नुपुर ने अपनी शादी में सिंपल आउटफिट कैरी किए थे, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं अभी आमिर की लाडली थिएटर और फिलैंथरोपी में अपना करियर बना रही हैं।
यह भी पढ़ें: Harry Potter एक्टर फिर से बने पापा, रूपर्ट ग्रिंट ने पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल का नाम किया रिवील