Aamir Khan on Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, आमिर खान ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं। साथ ही आमिर ने खुलकर फिल्म के बजट और यूट्यूब पर इसे रिलीज करने से पहले आए चैलेंज्स के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी। फिल्म के ओटीटी पर रिलीज डील को लेकर कुछ फंस रहा था, जिसकी वजह से ये डील रिजेक्ट हो गई, जिसके बाद उनके साथी पीछे हट गए। चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
यूट्यूब पर कैसा प्रदर्शन कर रही है फिल्म
आमिर खान हाल ही में मैथ्यू बेलोनी के पॉडकास्ट ‘द टाउन’ में पहुंचे, जहां उन्होंने ‘सितारे जमीन पर’ के बजट को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। मैथ्यू ने जब आमिर से पूछा कि ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर कैसा प्रदर्शन कर रही है, तो इस पर आमिर ने जवाब दिया कि फिल्म यूट्यूब पर उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर होने वाली कमाई का आंकड़ा वह नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनके पास ऐसा करने की अनुमति नहीं है। इसलिए उन्हें डर है कि वह अभी इस फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का कोई आंकड़ा नहीं दे पाएंगे, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि फिल्म में लगाए गए उनके पैसे जरूर डबल हो जाएंगे। अभी वह इस फिल्म को यूट्यूब के साथ दोनों अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर रहे हैं।
फिल्म का बजट
फिल्म के बजट का ब्यौरा देते हुए आमिर खान ने कहा कि फिल्म का शुरुआती बजट 96 करोड़ रुपये था। लेकिन जब उनके पार्टनर्स को पता चला कि आमिर ओटीटी डील नहीं करने वाले हैं, तो उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए। इसकी वजह से फिल्म का एक बड़ा बजट अचानक से उनके सामने आ गया। इसी के साथ फिल्म का बजट बढ़कर 122 करोड़ रुपये से 133 करोड़ रुपये के बीच पहुंच गया। उन्होंने कहा कि उनके पार्टनर को आमिर का ओटीटी से पैसे ठुकराना पसंद नहीं आया। इसलिए उनका कहना था कि आमिर इसे खरीद लें। अभी उनके पास फिल्म के लिए एक मार्केटिंग बजट है। वहीं, फिल्म को प्रमोट करने में अपनी पूरी ताकत लगा रहा है।
यह भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 ने रक्षाबंधन पर लगाई छलांग, बॉक्स ऑफिस पर रेस में फिस्ड्डी रही Dhadak 2
यूट्यूब के साथ बंटवारा
इस बीच मैथ्यू ने जब आमिर से पूछा कि फिल्म की कमाई पर उनके और यूट्यूब के बीच कितना बंटवारा हुआ है, तो इस पर आमिर ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक फायदेमंद सौदा है, जो फिल्म निर्माताओं और सिनेमाघरों के बीच पारंपरिक 50-50 बंटवारे से बेहतर है।