Saturday, 4 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘आज करवा चौथ है…’ सुहागन महिलाओं के बीच वायरल हुआ भोजपुरी गीत, 23 मिलियन्स व्यूज के साथ कर रहा ट्रेंड

Karwa Chauth Bhojpuri Song: करवा चौथ का त्योहार इस बार 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. वहीं करवा चौथ से पहले ही महिलाओं के बीच भोजपुरी करवा चौथ गीत भी काफी सुने जा रहे हैं.

Karwa Chauth Bhojpuri Song
भोजपुरी करवा चौथ गीत वायरल

Karwa Chauth Bhojpuri Song: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही त्योहारों की सीरीज भी शुरू हो गई है. इस महीने आने वाला सबसे पहला त्योहार दशहरा था, जो कुछ समय पहले ही बीत गया है. अब सभी को इस महीने के अगले त्योहार करवा चौथ का इंतजार है. पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते को समर्पित इस त्योहार को लेकर महिलाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही पूर्वांचल की महिलाओं के बीच भोजपुरी करवा चौथ गीत भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ऐसा ही एक भोजपुरी करवा चौथ गीत यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. चलिए एक नजर इस करवा चौथ गीत पर डालते हैं.

सॉन्ग में मिले 23 मिलियन

यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहे इस भोजपुरी करवा चौथ गीत के बोल ‘आज करवा चौथ है…’ है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के खजाने से निकलने वाला ये करवा चौथ स्पेशल सॉन्ग लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. यूट्यूब पर ही नहीं, ये गाना सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचा रहा है. इस करवा चौथ स्पेशल सॉन्ग को अब तक 2.3 करोड़ (23 मिलियन) बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: ‘उनके मुंह से झाग निकल रहा था…’ Zubeen Garg की मौत पर बैंडमेट का चौंकाने वाला खुलासा

कल्पना ने गाया गाना

मालूम हो कि ‘आज करवा चौथ है…’ सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ का हिट सॉन्ग है जिसे फेमस भोजपुरी सिंगर कल्पना ने गाया है. इस गाने को सुशील सिंह और रिंकु घोष के बीच फिल्माया गया है. गाने की वीडियो में रिंकु घोष 16 श्रृंगार करके अपने पति सुशील सिंह के लिए गाना गाती दिखाई दे रही है. इसके अलावा गाने में रिंकु घोष अपनी सखियों के साथ नाचती और गाती हुई भी दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: Kapoor Family की इस बेटी को मिली थी 100% स्कॉलरशिप, पापा ने कहा- कोई फीस नहीं दी

कब रिलीज हुई थी फिल्म?

बता दें कि फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. ये रोमांटिक फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में सुशील सिंह और रिंकु घोष के अलावा प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू, अवधेश मिश्रा, प्रियंका पंडित, और संजय पांडे भी लीड रोल में हैं.

First published on: Oct 04, 2025 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.