---विज्ञापन---

Oscar 2025 Winners List: Anora बनी बेस्ट फिल्म, देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscar 2025 Winners List: ऑस्कर अवार्ड 2025 का आगाज लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो चुका है। आइए आपको भी विनर्स की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

Oscar 2025 Winners List: 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 का आगाज शानदार हुआ है। जहां दुनिया के महान कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये सिनेमा लवर्स के लिए यादगार साबित हुआ। इस बार ये अवार्ड लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ। वहीं 2 मार्च 2025 को ये आयोजित हुआ। वहीं भारत में इसे 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे टेलीकास्ट किया गया। भारत की तरफ से इस साल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एडम जे ग्रेव्स के डायरेक्शन में बनी ‘अनुजा’ ने अपनी जगह बनाई। आइए आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor का घर अंदर से कैसा? जिस पर पानी की तरह बहाया पैसा, देखें वीडियो

किसने जीते अवार्ड्स

बेस्ट फिल्म- ‘अनोरा’
बेस्ट एक्टर- कोलमैन डोमिंगो (‘सिंग सिंग’)
बेस्ट एक्ट्रेस- कार्ला सोफिया गैस्कॉन (एमिलिया पेरेज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- इसाबेला रोसेलिनी (‘क्लेव’)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (‘ए रियल पेन’)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- सीन बेकर (‘अनोरा’)
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले- पीटर स्ट्रॉहान (‘क्लेव’)
बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (‘अनोरा’)

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- ‘द वाइल्ड रोबोट’
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- ‘नेवर टू लेट’ (‘एल्टन जॉन: नेवर टू लेट’)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टजवेल (‘विकेड’)
बेस्ट एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म- ‘इन द शैडो ऑफ द सायप्रस’
बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म- ‘फ्लो’
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- ‘द सब्सटेंस’

बेस्ट एडिटिंग- ‘अनोरा’
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ‘फ्लो’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट- ‘द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा’
बेस्ट साउंड- ‘ड्यून: पार्ट टू’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- ‘साउंडट्रैक टू अ कूप डी’एटा’
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ‘विकेड’
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- ‘द मैन हू कुड नॉट रीमेन साइलेंट’
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- ‘नोसफेरातु’
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- ‘ड्यून: पार्ट टू’

यह भी पढ़ें: 6000 करोड़ रुपये कमा चुकी है 2 घंटे 40 मिनट की फिल्म, 2024 में हुई थी रिलीज

First published on: Mar 03, 2025 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.