Tuesday, 23 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

71st National Film Awards: शाहरुख खान से रानी मुखर्जी तक होंगे राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित, देखें विनर्स की लिस्ट

71st National Film Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्मी सितारों को नेशनल अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगी.

National Award 2025
National Award 2025

71st National Film Awards: दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का 23 सितंबर यानी आज आयोजित होने वाला है. इस समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अवॉर्ड विनर्स को अपने हाथों से सम्मानित करेंगी. प्रसारण मंत्रालय ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को ही कर दी थी. विनर्स की लिस्ट में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे एक्टर्स के नाम शामिल है. चलिए आपको इस समारोह से जुड़ी खास बातें बताते हैं और एक नजर विनर्स की लिस्ट पर डालते हैं.

समारोह से जुड़ी खास बातें

डीडी न्यूज चैनल पर आज दोपहर 3 बजे से 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का लाइव टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा. टीवी के साथ-साथ डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी इस समारोह का लाइव प्रीमियर किया जाएगा. इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए भारतीय सितारों के साथ-साथ ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड हैं. 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए किया गया. मालूम हो कि कोरोना महामारी की वजह से ये समारोह 2 साल पीछे हो गया है.

विनर्स की लिस्ट पर डाले एक नजर

  • बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
  • बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
  • बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल
  • बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव (जवान का चलेया सॉन्ग)
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएनएस रोहित (बेबी, तेलुगु)
  • बेस्ट कोरियोग्राफी: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म: द रे ऑफ होप
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: द केरल स्टोरी
  • स्पेशल मेंशन: एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर) एम आर राजाकृष्णन
  • बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइनर: सैम बहादुर
  • बेस्ट डायरेक्टर: द केरल स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन: एनिमल (हिंदी)
  • बेस्ट तेलुगु फिल्म: भगवंत केसरी
  • बेस्ट लोकप्रिय फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
  • बेस्ट तमिल फीचर फिल्म: पार्किंग
  • बेस्ट गुजराती फिल्म: वश

मोहनलाल को मिलेगा खास सम्मान

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल को भी इस समारोह में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. मोहनलाल को ये अवॉर्ड फिल्मों में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है, जिसकी घोषणा पहले कर दी गई थी.

First published on: Sep 23, 2025 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.