साल 2025 बॉलीवुड के लिए बड़ा साल साबित होने वाला है। आने वाले दिनों में कई बड़ी और मोस्टअवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी जैसी कई जॉनर की फिल्में शामिल हैं। खास बात यह है कि इन 7 फिल्मों पर मेकर्स ने करीब 1000 करोड़ रुपये का दांव लगाया है। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।
1. सलमान खान की ‘सिकंदर’
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म 30 मार्च 2025 को रिलीज होगी। इसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। इसमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका होने वाला है।
2. सनी देओल की ‘जाट’
सनी देओल एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे। उनकी फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस में कैसा प्रदर्शन करती है।
3. ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बार फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बड़े बजट में बनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है।
4. आलिया भट्ट की ‘अल्फा’
शिव रवैल के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हो सकती है। इसमें आलिया भट्ट और शर्वरी लीड रोल में हैं, जबकि ऋतिक रोशन कैमियो रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
5. अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’
बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ‘हाउसफुल’ का पांचवा पार्ट 6 जून 2025 को रिलीज होने को तैयार है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, बॉबी देओल, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे इस लिस्ट की सबसे महंगी फिल्म है। इससे बॉक्स ऑफिस पर धांसू प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: क्यों वायरल हो रहा RJ महवश क्रिप्टिक पोस्ट, लालच-फरेब लिख धनश्री को मारा ताना?
6. अजय देवगन की ‘रेड 2’
यह फिल्म 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है, जिसे राज कुमार गुप्ता ने निर्देशित किया है। इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
7. सूरज पंचोली की ‘केसरी वीर’
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘केसरी वीर’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। इसे प्रिंस धीमान ने निर्देशित किया है। फिल्म में सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का बजट 50-60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
इन सभी फिल्मों की स्टारकास्ट और बजट को देखते हुए यह माना जा रहा है कि साल 2025 बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है। सलमान, ऋतिक, सनी देओल, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स की मौजूदगी से बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई होना लगभग तय है। अब देखना यह होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही ‘सिकंदर’ का धमाल, USA में एडवांस बुकिंग से मेकर्स हुए मालामाल