Underrated Bollywood Movies: इंडस्ट्री की दुनिया में कई फिल्में हैं जिनको अंडररेटेड का करार दिया गया है। इनमें से कई फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इनमें से कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। इस फिल्मों को देखने के बाद आपको भी मजा आ जाएगा। आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं।
बारह आना (2009)
बारह आना 2009 में बनी भारतीय ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे राजा मेनन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में लीड रोल में नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, अर्जुन माथुर जैसे बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे।
मेरठिया गैंगस्टर (2015)
मेरठिया गैंगस्टर्स एक एक्शन से भरपूर क्राइम ड्रामा है जिसमें डार्क ह्यूमर भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म की कहानी में छोटे शहर के गैंग लाइफ को दिखाया गया है। यह उन लोगों को काफी पसंद आएगी जो कॉमिक अंडरटोन के साथ क्राइम और स्ट्रगल के अंडरटोन वाली कहानी को देखना पसंद करते हैं।
वन्स अगेन (2018)
‘वन्स अगेन’ 2018 की इंडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को कंवल सेठी ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है। ‘वन्स अगेन’ में शेफाली शाह और नीरज काबी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को जर्मन में बनाया गया था। इसके बाद अंग्रेजी और हिंदी में डबिंग की गई थी। ‘वन्स अगेन’ ने कई अवॉर्डस् अपने नाम किए हैं।
दसविदानिया (2008)
‘दसविदानिया’ 2008 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म 7 नवंबर 2008 को रिलीज हुई थी। फिल्म का नाम मौत से पहले की जाने वाली 10 चीजों के पन के आधार को लेकर विनय पाठक ने बनाया था।
ये साली जिंदगी (2011)
इस फिल्म को सुधीर मिश्रा डायरेक्ट किया है। ये फिल्म क्राइम, लव और ड्रामा पर बेस्ड है। इस फिल्म में स्टार्स ने दमदार रोल निभाया है। फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ में इरफान खान, चित्रांगदा सिंह, अरुणोदय सिंह और अदिति राव हैदरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सलीम खान का लॉरेंस बिश्नोई मामले में फूटा गुस्सा, बोले- सलमान ने किसी को नहीं मारा…
सुलेमानी कीड़ा (2014)
‘सुलेमानी कीड़ा’ सिंपल सी फिल्म है। इस फिल्म के कुछ पार्टस् आपको एंटरटेन करेंगे तो कुछ बोर। इस फिल्म को अमित वी मसुरकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के पहले पार्ट में खूब मजा आता है। फिल्म की कहानी में कई टर्न्स भी देखने को मिलते हैं। दूसरे पार्ट में कई जगहों पर जोक और मजाकिया अंदाज नजर आएगा।
उड़ान (2010)
फिल्म ‘उड़ान’ को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म अनुराग कश्यप के जीवन पर आधारित है। फिल्मफेयर में इस फिल्म को कुल सात अवार्ड मिले थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के काफी समय बाद सफल रही थी। इस फिल्म की कहानी में बेटे और बाप के रिश्ते की खोज को दिखाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘वीकेंड का वार में आज कौन सलमान के निशाने पर? किसे मिला सपोर्ट, जानें और क्या-क्या होगा खास