Saturday, 13 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

53 साल पुरानी धर्मेंद्र की इस फिल्म का गाना आज भी है सुपरहिट, Remix ने रातों-रात बदल दी थी इस एक्ट्रेस की किस्मत

Kanta Laga Song: फिल्मों में कुछ गाने ऐसे होते हैं, जो कितने भी पुराने हो जाएं, लेकिन फिर भी हर पीढ़ी की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसे ही एक एवरग्रीन गाने के बारे में हम आपको बताएंगे, जिसका ओरिजनल वर्जन तो फेमस रहा ही, बल्कि इसके रीमिक्स ने भी धमाल मचा दिया और एक एक्ट्रेस को रातों-रात स्टार बना दिया.

Shefali Jariwala Kanta Laga Song

Shefali Jariwala Kanta Laga Song: बॉलीवुड के कुछ गाने ऐसे हैं जो पुराने होने के बाद भी सुपरहिट हैं. कई गानों के लिरिक्स तो लोग आज भी गुनगुनाने लगते हैं. कुछ गाने तो हर पीढ़ी की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक सदाबहार गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी पहले से ही काफी पॉपुलर था. वहीं जब इसका रीमिक्स आया तो इसने और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी. गाने के रीमिक्स ने एक एक्ट्रेस की किस्मत भी बदल के रख दी थी. बता दें कि ये गाना “कांटा लगा” था, जिसका रीमिक्स शेफाली जरीवाला पर फिल्माया गया था. गाने के रीमिक्स में एक्ट्रेस का अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आया.

Remix ने बदल दी थी किस्मत

1972 में रिलीज हुए इस गाने के Remix ने शेफाली जरीवाला की किस्मत बदल दी थी. बता दें कि इस एक्ट्रेस पर यह गाना 2002 में फिल्माया गया था. उनका बोल्ड और नया अंदाज लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था. गाने के वीडियो ने शेफाली जरीवाला को रातों-रात स्टार बना दिया था. पुराने गाने की तरह इसका रीमिक्स भी खूब हिट हुआ. उनका ये अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वह ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस हो गईं. इस गाने ने उन्हें पहचान देने का काम किया. हालांकि 27 जून, 2025 को शेफाली जरीवाला का निधन हो गया.

53 साल पहले लता मंगेशकर ने गाया था गाना

‘कांटा लगा’ गाना स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ने गाया था. सबसे पहले इस गाने पर करीब 53 साल पहले 1972 में धर्मेंद्र और आशा पारेख की फिल्म समाधि में परफॉर्म किया गया था. एक्ट्रेस आशा पारेख पर फिल्माए गए इस गाने को उस वक्त भी लोगों ने काफी पसंद किया गया था. इस गाने ने यह साबित किया कि कुछ गाने हमेशा के लिए लोगों के बीच अमर हो जाते हैं.

पीढ़ी दर पीढ़ी पॉपुलर

यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि पीढ़ी दर पीढ़ी इसे लोग काफी पसंद करते हैं. लता मंगेशकर की मधुर आवाज का ही जादू था कि यह गाना आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस गाने का जब ओरिजिनल वर्जन आया तो इसने अपनी धुन और गायकी से लोगों का दिल जीता. वहीं जब रीमिक्स आया तो इसके विजुअल्स और नए म्यूजिक अरेंजमेंट से ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट किया.

First published on: Dec 12, 2025 11:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.