Shefali Jariwala Kanta Laga Song: बॉलीवुड के कुछ गाने ऐसे हैं जो पुराने होने के बाद भी सुपरहिट हैं. कई गानों के लिरिक्स तो लोग आज भी गुनगुनाने लगते हैं. कुछ गाने तो हर पीढ़ी की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक सदाबहार गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी पहले से ही काफी पॉपुलर था. वहीं जब इसका रीमिक्स आया तो इसने और भी ज्यादा सुर्खियां बटोरी. गाने के रीमिक्स ने एक एक्ट्रेस की किस्मत भी बदल के रख दी थी. बता दें कि ये गाना “कांटा लगा” था, जिसका रीमिक्स शेफाली जरीवाला पर फिल्माया गया था. गाने के रीमिक्स में एक्ट्रेस का अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आया.
Remix ने बदल दी थी किस्मत
1972 में रिलीज हुए इस गाने के Remix ने शेफाली जरीवाला की किस्मत बदल दी थी. बता दें कि इस एक्ट्रेस पर यह गाना 2002 में फिल्माया गया था. उनका बोल्ड और नया अंदाज लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था. गाने के वीडियो ने शेफाली जरीवाला को रातों-रात स्टार बना दिया था. पुराने गाने की तरह इसका रीमिक्स भी खूब हिट हुआ. उनका ये अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वह ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से फेमस हो गईं. इस गाने ने उन्हें पहचान देने का काम किया. हालांकि 27 जून, 2025 को शेफाली जरीवाला का निधन हो गया.
53 साल पहले लता मंगेशकर ने गाया था गाना
‘कांटा लगा’ गाना स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ने गाया था. सबसे पहले इस गाने पर करीब 53 साल पहले 1972 में धर्मेंद्र और आशा पारेख की फिल्म समाधि में परफॉर्म किया गया था. एक्ट्रेस आशा पारेख पर फिल्माए गए इस गाने को उस वक्त भी लोगों ने काफी पसंद किया गया था. इस गाने ने यह साबित किया कि कुछ गाने हमेशा के लिए लोगों के बीच अमर हो जाते हैं.
पीढ़ी दर पीढ़ी पॉपुलर
यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि पीढ़ी दर पीढ़ी इसे लोग काफी पसंद करते हैं. लता मंगेशकर की मधुर आवाज का ही जादू था कि यह गाना आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस गाने का जब ओरिजिनल वर्जन आया तो इसने अपनी धुन और गायकी से लोगों का दिल जीता. वहीं जब रीमिक्स आया तो इसके विजुअल्स और नए म्यूजिक अरेंजमेंट से ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट किया.