Baby John: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की ‘बेबी जॉन‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एटली कुमार ने मूवी को डायरेक्ट किया है, वहीं कलीज ने इसे डायरेक्ट किया है। मूवी में जैकी श्रॉफ विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। कलीज ने बॉलीवुड के हीरो को साउथ का टच देकर स्क्रीन पर उतारा गया। मूवी ने पहले दिन 12.50 करोड़ की कमाई की। वहीं एटली की जवान के मुकाबले ये कलेक्शन काफी कम है। आइए आपको इस मूवी की 5 खामियां बताते हैं जो इसे सुपरहिट बनाने में रुकावट बन सकती हैं?
यह भी पढ़ें: Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ हिट या फ्लॉप? जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
बेवजह के एक्शन सीन्स
फिल्म के एक्शन सीन्स की बात करें तो ये बुरे नहीं हैं लेकिन और अच्छे तरीके से इस पर काम किया जा सकता था। एक्शन सीन्स में कुछ नयापन नहीं दिखाई दिया। वहीं कहीं-कहीं तो शाहरुख खान की ‘जवान’ मूवी के एक्शन सीन्स की याद आ जाती है। ‘पुष्पा 2’ और ‘जवान’ देखने के बाद फैंस को एक्शन सीन्स से काफी उम्मीदें थी।
आठ साल पुरानी मूवी की कहानी
मूवी की कहानी काफी प्रेडिक्टेबल है, क्योंकि ये साल 2016 में आई एटली की मूवी ‘थेरी’ का रीमेक है। थलापति विजय ने इस मूवी में मुख्य किरदार निभाया था। वहीं 40 प्रतिशत भले ही मूवी की कहानी में कुछ नयापन ऐड किया गया हो लेकिन 60 प्रतिशत मूवी ‘थेरी’ की कहानी जैसी ही है। मूवी के ना देखने का एक ये भी मुख्य कारण हो सकता है अगर पहले ही लोग ‘थेरी’ देख चुके हैं तो ये मूवी क्यों देखने जाएंगे।
कंटीन्यूटी
मूवी में कंटीन्यूटी की भी कमी दिखाई दी। पहले सीन में दिखाया गया है कि जॉन अपनी बेटी खुशी, अपने दोस्त और एक डॉग टाइगर के साथ रहते हैं। लेकिन बाद में ये डॉग पूरी मूवी में कहीं नहीं दिखता। वहीं ये छोटी-छोटी बारिकियां ही मूवी को सुपरहिट बनाती हैं।
फिल्म के गाने
गानों की बात करें तो गाने ही मूवी की जान होते हैं। लेकिन बेबी जॉन के सॉन्ग्स कुछ खास नहीं लगे। मूवी में एक भी गाना ऐसा नहीं है जो लोगों की जुबान पर चढ़ा जाए। हालांकि एक्शन सीन्स के दौरान बैकग्राउंड म्यूजिक थोड़ा अट्रैक्ट करता है। लेकिन मूवी के गानों में कोई जान नहीं दिखाई दी।
लॉजिक
मूवी में लॉजिक की कमी दिखाई दी। अगर आप किसी खतरनाक गुंडे के बेटे को मारते हैं तो जाहिर सी बात है कि वो गुंडा आपसे बदला लेगा ही। इसके बाद भी वरुण धवन जो सत्या वर्मा बने हैं वो गुंडे को खुद ही बता देते हैं कि मैंने तुम्हारे बेटे को मारा है। जबकि इस बारे में किसी को भी जानकारी नहीं होती है। सत्या का गुंडे के सामने ये खुलासा करना ‘आ बैल मुझे मार’ दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: करणवीर ने खुद को चुम दरांग के साथ क्यों बंद किया बाथरूम में? दर्शक उठा रहे सवाल