Top 5 Searched Movies In 2025: बॉलीवुड के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा है. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा ने इस साल कई धमाकेदार मूवीज रिलीज की हैं. इस साल कई मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. वहीं कुछ फिल्में इस तरह फ्लॉप हुईं हैं कि अपना बजट भी हासिल नहीं कर पाईं. हालांकि हम आपको टॉप 5 ऐसी मूवीज के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की गई हैं. इन फिल्मों में से एक मूवी ने तो ताबड़तोड़ कलेक्शन भी किया है. ऑडियंस को इस मूवी ने खूब पसंद किया.
सैयारा
साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिल्ट में ‘सैयारा’ टॉप पर है. सैकनिल्क के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 329.2 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इस फिल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया था. बता दें कि इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल मे रहे, जिन्होंने इसी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
कांतारा- चैप्टर 1
इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली मूवी साउथ फिल्म ‘कांतारा- चैप्टर 1’ है. बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 622.04 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. सिर्फ कमाई के मामले में ही नहीं, बल्कि गूगल सर्च के मामले में भी इस फिल्म ने रिकॉर्ड बनाए हैं. ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है.
कुली
रजनीकांत की एक्शन फिल्म ‘कुली’ को भी गूगल पर काफी ज्यादा सर्च किया गया है. सर्च के मामले में ये तीसरे स्थान पर है. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने लगभग 285.01 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि मेकर्स जिस तरह का कलेक्शन फिल्म से चाहते थे, उतनी कमाई ये फिल्म नहीं कर पाई.
वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका नहीं मचा पाई हो, लेकिन गूगल सर्च के मामले में ये चौथे नंबर पर है. इस फिल्म को लोगों ने गूगल पर काफी खोजा है. बता दें कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करीब 236.55 करोड़ रुपए था.
सनम तेरी कसम
साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिल्ट में 5वें नंबर पर ‘सनम तेरी कसम’ रही है. बता दें कि इस साल इस फिल्म को री-रिलीज किया गया था. ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज भी दिखा. वहीं कलेक्शन की बात करें तो ‘सनम तेरी कसम’ का री-रिलीज और ओरिजिनल रिलीज का कुल कलेक्शन लगभग 42.28 करोड़ रुपए था.