Pakistani Dramas Copied From Bollywood: पाकिस्तानी ड्रामा आजकल यूथ की पसंद बने हुए हैं। काफी लोग बड़े चाव से इन सीरियल्स को देखते हैं। आज हम आपको उन फेमस सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किए गए हैं। इनमें जुदाई से लेकर बर्फी मूवी तक शामिल हैं। कॉन्टेंट चुराने का सिलसिला अभी का नहीं बल्कि बहुत पुराना है। पाकिस्तान ने बॉलीवुड की कई हिट मूवीज के कॉन्टेंट कॉपी किया है। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सीरियल्स शामिल हैं।
मोहब्बत तुझे अलविदा
ये ड्रामा पाकिस्तान के फेमस सीरियल्स में से एक है। इसे बॉलीवुड मूवी ‘जुदाई’ से कॉपी किया गया है। मूवी में अनिल कपूर, उर्मिला मातोंडकर और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे। इस पाकिस्तानी शो का कॉन्सेप्ट हू-ब-हू सेम था। ‘जुदाई’ फिल्म 90 के दशक की हिट फिल्म में से एक थी।
कोई नहीं अपना
कोई नहीं अपना सीरियल भी बॉलीवुड मूवी ‘अकेले हम अकेले तुम’ से कॉपी किया गया है। इस मूवी में आमिर खान और मनीषा कोइराला की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसे भी पड़ोसी मुल्क ने कॉपी कर लिया।
यह भी पढ़ें: एक्टिंग-डांसिंग में जीरो कैसे बने ‘हीरो’, सुभाष घई ने बताया ‘जग्गू दादा’ का किस्सा
अर्थ- द डेस्टिनेशन
पाकिस्तानी ड्रामा अर्थ- द डेस्टिनेशन भी बॉलीवुड से कॉपी किया गया है। इसे महेश भट्ट की मूवी अर्थ से कॉपी किया गया है। ये मूवी साल 1980 में रिलीज हुई थी। इस शो में भी डिट्टो हिंदी सिनेमा की मूवी की कहानी दिखाई गई थी।
दिल बंजारा
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शामिल ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ मूवी को भी पाकिस्तान ने कॉपी कर डाला था। शाहरुख खान और काजोल की इस मूवी ने हिंदी जगत में धूम मचा दी थी। यही कारण होगा कि पड़ोसी मुल्क ने इसका रीमेक बना डाला।
नाजो
पाकिस्तानी ड्रामा ‘नाजो’ भी बॉलीवुड फिल्म से कॉपी किया गया है। इसे रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड मूवी ‘बर्फी’ से कॉपी किया गया था। इस शो में बर्फी मूवी की तरह ही एक मेंटली डिसेबल लड़की की कहानी दिखाई गई थी। साल 2012 में आई रणबीर और प्रियंका की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor की इस मूवी ने मेकर्स को रातोंरात कर दिया था मालामाल, दमदार किरदार से लूट ली थी महफिल