5 Contestants Who Weeps In Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में दूसरा वीकेंड का वार खत्म हो चुका है। दो हफ्तों में घर में लोगों के असली चेहरे सामने आ गए हैं। बिग बॉस का गेम सभी कंटेस्टेंट अपनी तरह से बढ़िया खेलने की कोशिश कर रहे हैं। दो हफ्ते के अंदर ही बिग बॉस के घर में प्यार, तकरार के साथ लड़ाई और झगड़ा देखने को मिल गया है। घर के अंदर कई कंटेस्टेंट अभी भी फिट नहीं हो पा रहे हैं। दो हफ्तों में कई लोगों को आंसू बहाते हुए देखा गया है। आइए आपको बताते हैं वो 5 कंटेस्टेंट जिन्होंने घर में बहाए आंसू।
मुस्कान बामने
‘बिग बॉस 18’ के पहले हफ्ते में ही मुस्कान बामने को फूट- फूटकर रोते हुए देखा गया था। शुरुआत में मुस्कान को उनकी फैमिली की याद सता रही थी। एक्ट्रेस ने बिग बॉस से अपने पैरेंट्स से बात करने के लिए रिक्वेस्ट की थी। मुस्कान की रिक्वेस्ट को बिग बॉस ने ठुकरा दिया था। इसके बाद मुस्कान ने अपनी फैमिली फोटो के लिए भी बोला था लेकिन इस चीज को भी बिग बॉस की तरफ से मना कर दिया गया था। इस दौरान मुस्कान खूब रोई थी जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें समझाया था।
चाहत पांडे
चाहत पांडे ‘बिग बॉस 18’ के घर में एंट्री करने वाली बेशक पहली कंटेस्टेंट थीं। इसके बावजूद उनको घर में लोगों ने परेशान करने में और चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बिग बॉस में चाहत पांडे को विवियन और रजत दलाल द्वारा परेशान करते हुए कई बार देखा गया है। शुरुआत में अरफीन और उनकी वईफ सारा ने भी चाहत को काफी परेशान किया था।
Who Do You want to Support?
Comment Your Opinions!!
♥️ Like: #ChumDarang
🔄 Retweet: #ChahatPandey #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/lCgieDMIKY— 𝗞𝗵𝗮𝗻𝗭𝗮𝗮𝗱𝗶 𝗙𝗖 ᴛᴍ👑 (@Khanzaadi_FC) October 18, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में फिर छिड़ेगा संग्राम? रजत और अरफीन में से कौन जीतेगा इलेक्शन
शिल्पा शिरोडकर
‘बिग बॉस 18’ को घर में सीनियर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। जब अविनाश के पास खाने की पावर थी और उन्होने नॉन-वेज खाना नहीं दिया था। इस दौरान खाने की वजह से शिल्पा फूट-फूट कर रोईं थीं।
Junior senior toh chhodo but this is not the Way to talk the way #AvinashMishra
Talks with attitude with everyone… this is absolutely not acceptable!! 😡 #ShilpaShirodkar we r with u mam, be strong and pls don’t harm urself because of this Clown 🤡#BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/q5b6I8pZbU— Shruti Kavita Goswami (@goswamishruti91) October 20, 2024
हेमा शर्मा
बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही हेमा ने चाहत पांडे के टास्क को एक्सेप्ट कर लिया था। हेमा ने चैलेंज को एक्सेप्ट करके बग्गा पाजी के साथ जेल चली गई थीं। जेल के अंदर से परेशान होकर हेमा खूब रोईं थीं। इसके बाद जब अविनाश के हाथों में खाने की पावर दी गई थी उस दौरान भी हेमा ने काफी ड्रामा किया था और खूब आंसू बहाए थे।
श्रुतिका अर्जुन
श्रुतिका अर्जुन को बिग बॉस को घर में हमेशा मौज-मस्ती करते हुए देखा गया है। लेकिन विवियन और श्रुतिका के बीच गलतफहमी हो गई थी। इस दौरान श्रुतिका अपनी फैमिली को याद कर काफी रोईं थीं। फिर विवियन ने श्रुतिका से सब क्लियर किया था।
I really love the way #VivianDsena consoled #ShrutikaArjun even when the didn’t hurt her intentionally >>> #BiggBoss18 #BB18 pic.twitter.com/WsYSEg6XcP
— Simmi (@Snuggle_Kitty_) October 12, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘वीकेंड का वार’ के 3 बड़े रिवील, जिसे लोगों ने समझा फ्लॉप वो निकली टॉप