Friday, 19 December, 2025

---विज्ञापन---

Zee-5 पर सस्पेंस का असली डोज! इन 5 सीरियल किलर थ्रिलर्स फिल्मों को देख कांप उठेगी रूह

Best Serial Killer Thriller Zee5: आप अगर इस वीकेंड सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको Zee-5 पर मौजूद ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आपको अपनी जगह से हिलने नहीं देंगी. इन फिल्मों की कहानी बहुत ही जबरदस्त है.

Best Serial Killer Thriller Zee5

Best Serial Killer Thriller Zee5: अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee-5 पर मौजूद फिल्में जरूर देखनी चाहिए. दरअसल यहां ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें देख आपकी रूह कंपा सकती हैं. बता दें कि यहां आपकको ‘चुप’ जैसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर से लेकर ‘ब्लर’ जैसे डार्क सस्पेंस का बेजोड़ कलेक्शन देखने को मिलेगा. इन फिल्मों को सस्पेंस इतना जबरदस्त है कि जब आपको लगेगा कि आप कहानी समझ गए, तभी कुछ ऐसा होगा कि कहानी पूरी पलट जाएगी. आइए जानते हैं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की 5 जबरदस्त सस्पेंस भरी फिल्में…

चुप (Chup)

यह फिल्म हिंदी सिनेमा की जबरदस्त थ्रिलर मूवीज में से एक है. इसमें आपको सनी देओल का कड़क पुलिस अवतार और साउथ एक्टर दुलकर सलमान की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आप इसे देख सकते हैं. इसकी कहानी आपको जरूर पसंद आएगी.

ब्लर (Blurr)

यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है. फिल्म में तापसी ने दोहरी भूमिका निभाई है गायत्री और गौतमी की. इस फिल्म की कहानी में गायत्री अपनी जुड़वां बहन की मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करती है. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर यह मूवी आपको मिल जाएगी.

फॉरेंसिक (Forensic)

यह फिल्म अपराध की जांच में साइंस और सबूतों के महत्व को दिखाती है. इस मूवी में विक्रांत मैसी एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट और राधिका आप्टे एक पुलिस अफसर के रोल में दिखाई गई हैं. जहां फिल्म में शांत वादियों में अचानक छोटे बच्चे गायब होने लगते हैं और उनकी हत्या कर दी जाती है. ये भी आपको जी5 पर देखने को मिल जाएगी.

बॉब बिस्वास (Bob Biswas)

ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee-5 पर मौजूद इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने बॉब बिस्वास के रोल में जान फूंक दी है. बता दें कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अपनी याददाश्त खो चुका बॉब वापस जुर्म की दुनिया में लौटता है.

डायल 100

अगर आपको क्लासिक मर्डर मिस्ट्री पसंद है, तो मनोज बाजपेयी की यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. इसमें मनोज बाजपेयी ने एक ऐसे पुलिस अधिकारी (एसीपी अविनाश) का किरदार निभाया है, जो नियमों को तोड़कर केस सुलझाने में यकीन रखता है.

First published on: Dec 19, 2025 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.