Saiyaara vs. Kingdom Box Office Collection: विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। वहीं, अहान पांडे की फिल्म ‘सैयरा’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जारी है। सिनेमाघरों में फिल्म पिछले 14 दिनों से छाई हुई है। फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है। लेकिन अब देखना होगा कि क्या विजय की ‘किंगडम’ अहान पांडे की ‘सैयरा’ को बॉक्स ऑफिस पर बराबरी की टक्कर देगी या नहीं। चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा।
‘सैयरा’ की कमाई
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयरा’ की रिलीज के बाद से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ग्राफ थोड़ा नीचे जाते दिखाई दिया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सैयारा’ ने 14वें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की, जो 12वें-13वें दिन की कमाई के मुकाबले कम थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 280.50 करोड़ की कमाई की है। 14वें दिन फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 11.27% रही, जिसमें सुबह के शो 9.46%, दोपहर के शो 14.11%, शाम के शो 9.90%, और रात के शो 11.60% रहे।
‘किंगडम’ की शानदार ओपनिंग
वहीं, दूसरी तरफ विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘किंगडम’ ने पहले दिन भारत में 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन फिल्म की कुल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 57.87% रही, जिसमें सुबह के शो 63.56%, दोपहर के शो 56.52%, शाम के शो 50.12%, और रात के शो 61.27% रहे।
यह भी पढ़ें: OTT पर कब और कहां रिलीज होगी Kingdom? विजय देवरकोंडा की फिल्म पर क्या है अपडेट
दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा के अलावा भाग्यश्री बोरसे, सत्यदेव कंचरणा और कौशिक महाता जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं। भाग्यश्री बोरसे फिल्म में विजय की हीरोइन हैं। फिल्म ने रिलीज के साथ अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाई है। वहीं, फिल्म ‘सैयरा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने काम किया है, जिन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये फिल्म साल की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।