Thank God BO Collection Day-3: अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं फिल्म ‘थैंक गॉड’ने दो दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की जिसके बाद अब तीसरे दिन की कलेक्शन (Thank God BO Collection Day-3) सामने आया है जो कि चौंकाने वाला है।
यहाँ पढ़िए – Thank God BO Collection Day-2: फिल्म ‘थैंक गॉड’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, दूसरे दिन किया इतने करोड़ का कारोबार
तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आए है।’ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 8.10 करोड़ का कारोबार किया, दूसरे दिन 6 करोड़ की कमाई की और अब तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.15 करोड़ का कारोबार किया है जो कि दोनों दिनों के मुकाबले बहुत ही कम है। कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 18.25 करोड़ की कमाई की है।
#ThankGod is on a declining spree… The 3-day total is shockingly low, more so during #Diwali period… An upturn on Sat and Sun is very important… Tue 8.10 cr, Wed 6 cr, Thu 4.15 cr. Total: ₹ 18.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/4DJkRAooqu
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2022
इस दिन रिलीज हुई थी फिल्म
अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की ‘थैंक गॉड’ 25 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है। मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी और वैसा ही फल इस फिल्म को मिल रहा है। रिलीज से पहले फिल्म के किरदारों को लेकर बवाल मचा था जिसके बाद मेकर्स ने फैंस को देखते हुए नामों में बदलाव किए और अब फैंस इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है।
यहाँ पढ़िए – Thank God BO Collection Day-3: तीसरे दिन ‘थैंक गॉड’ ने कमाए सिर्फ इतने करोड़, जानें अब तक का कलेक्शन
वीकेंड पर हो सकता है मुनाफा!
‘थैंक गॉड’ (Thank God) की बात करें तो, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी और एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही हैं। चित्रगुप्त यानी की सीजी के किरदार में अजय देवगन नजर आ रहे हैं जिनके डायलॉग फैंस का दिल जीत रहे है। ‘थैंक गॉड’ फिल्म में नोरा फतेही का एक डांस नंबर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही हैं और अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ को टक्कर दे रही है। अब देखना है कि ये फिल्म इस वीकेंड कितना कारोबार करती है।
यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें