Sky Force BO Collection Day 5: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मूवी ‘स्काई फोर्स‘ ने इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दी। बीते वीकेंड पर शानदार कमाई करने के बाद अब मूवी की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 160 करोड़ के बजट में बनी अक्षय कुमार की ये मूवी अभी तक 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो पाई है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी अब तक कितने करोड़ की कमाई कर पाई है?
पांचवें दिन की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पांचवें दिन सिर्फ 5.75 करोड़ की कमाई की। वहीं बीते मंगलवार को मूवी की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.81% रही। सुबह के शो 6.53%, दोपहर के शो 10.87%, शाम के शो 12.38% और रात के शो 17.44% रहे। चौथे दिन के मुकाबले पांचवें दिन की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली। चौथे दिन मूवी ने 7 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट कौन? Dipika-Gaurav को छोड़ा पीछे
अब तक कितनी कमाई?
वहीं ओपनिंग डे पर अक्षय और वीर की मूवी ने 12.25 करोड़ की ओपनिंग की थी। वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखा गया। गणतंत्र दिवस की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं अब तक की कमाई 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है। मूवी अब तक 75 करोड़ ही कमा पाई है।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान इसमें मुख्य भूमिका में हैं। वहीं वीर ने इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। मूवी में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। वीर मूवी में सारा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इनके साथ ही शरद केलकर भी मूवी में मुख्य किरदारों में शामिल हैं। वहीं निम्रत कौर ने कैमियो किया है।
यह भी पढ़ें: जयदीप अहलावत ने कहां से चुराई ‘हाथीराम चौधरी’ की चाल! ‘पाताल लोक’ एक्टर ने किया रिवील