सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘सिकंदर’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट भी आउट हो गई है। भाईजान की ये मूवी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं मूवी ने रिलीज होने से पहले ही मेकर्स को मालामाल कर दिया है। यूएसए में फिल्म की एडवांस बुकिंग (Sikandar Advance Booking) शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक भारत में एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की गई है। आइए आपको भी बताते हैं यूएसए में फिल्म ने रिलीज से पहले कितने नोट छापे हैं?
यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘सिकंदर’ में ‘गजनी’ जैसा सरप्राइज, डायरेक्टर का फिल्म की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा
अमेरिका में एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई?
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने अमेरिका में 13 लाख 86 हजार की कमाई की है। मूवी को 504 शोज मिले हैं। वहीं ये सिर्फ पहले दिन की कमाई के आंकड़े हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में आंकड़े बढ़ने वाले हैं। रिलीज से पहले ही यूएसए के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत से लग रहा है कि ये मूवी ‘पुष्पा’ और ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हालांकि भारत में फैंस अभी इसकी एडवांस बुकिंग पर नजर टिकाए बैठे हैं।
मूवी को लेकर डायरेक्टर के खुलासे
फिल्म के डायरेक्टर ने हाल ही में मूवी के बारे में कुछ खुलासे किए थे। जिसमें उन्होंने बताया था कि मूवी 2 घंटे 20 मिनट की होगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि मूवी में आपको कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेगा। अब फैंस के बीच हलचल शुरू हो गई है और वो 30 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मूवी के गानों पर ऑडियंस ने लुटाया प्यार
मूवी की एक और दिलचस्प चीज सामने आ रही है। शुक्रवार की जगह ये मूवी सिनेमाघरों में रविवार को दस्तक देने जा रही है। ईद के मौके पर अब इस मूवी को कितना फायदा होता है ये तो मूवी के रिलीज होने के बाद ही क्लीयर हो जाएगा। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो सलमान खान के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। सलमान और रश्मिका के साथ-साथ मूवी में शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं मूवी के तीन गाने जोहरा जबीं, बम बम भोले और सिकंदर नाचे रिलीज हो चुके हैं। इन गानों को फैंस का खूब प्यार भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सलमान के करोड़ों फैंस को ईद का तोहफा, ‘सिकंदर’ की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट