---विज्ञापन---

L2 Empuraan Collection: मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल, क्या ‘सिकंदर’को देगी टक्कर?

सुपरस्टार मोहनलाल की 'L2 एम्पुरान' सिनेमाघरों में आते ही छा गई है। मूवी ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग की है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने कितनी कमाई की?

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की एक्शन फिल्म ‘L2 एम्पुरान’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पहले ही दिन के कलेक्शन से साबित हो गया है कि ये मूवी सिकंदर को टक्कर दे सकती हे। मूवी को पहले ही दिन ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से पहले ही इस मूवी का बज बना हुआ था। वहीं अब पहले ही दिन मूवी की कमाई ने सबको चौंका दिया है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई से लग रहा है कि ये मूवी पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आइए आपको भी बताते हैं पहले दिन मूवी ने कितनी कमाई की?

यह भी पढ़ें: मुस्लिम बीवी के लिए रोजा रखता है ये हिन्दू एक्टर, पढ़ चुका है हदीस, देखें वीडियो

मूवी की पहले दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पहले दिन 22 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि ये मूवी सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। वहीं 27 मार्च को मूवी की 2D थिएटर्स में ऑक्यूपेंसी 61.02% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 63.32%, दोपहर के शो 54.32%, शाम के शो 60.43% और रात के शो 66% रहे। वहीं अगर IMAX 2D थिएटर ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ये 53.42%  दर्ज की गई। इसमें सुबह के शो 52.67%, दोपहर के शो 41.89%, शाम के शो 59.26% और रात के शो 59.87% इतने रहे।

पुष्पा 2 का टूटेगा रिकॉर्ड?

180 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी की धमाकेदार ओपनिंग ने तहलका मचा दिया है। लोग अब इसे अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ से भी कंपेयर कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 30 मार्च को सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘सिकंदर’ से सबकी उम्मीदें बंधी हुई हैं। अगर मोहनलाल की मूवी इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो ये सलमान की ‘सिकंदर’ के रास्ते में कांटा बन सकती है।

मूवी की कास्ट

मूवी की कास्ट की बात करें तो इस मूवी को साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। वहीं सुकुमारन इस मूवी में भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। मोहनलाल और पृथ्वीराज के साथ-साथ मूवी में कैरोलीन कोजिओल, सानिया इयप्पन और अभिमन्यु सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sikandar Review: सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू, क्या बोले पापा सलीम?

First published on: Mar 28, 2025 06:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.