Maalik Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव की मूवी ‘मालिक’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। अधिकतर मूवीज में रोमांटिक किरदार करने वाले राजकुमार राव ने इस मूवी में गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस किरदार को काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं पांचवें दिन मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला है। चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर ढीला पड़ने के बाद अब एक्टर की मूवी ऊपर उठते हुए दिखाई दे रही है। इसके चलते राजकुमार राव ने अपनी ही मूवीज के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। आइए आपको भी बताते हैं ‘मालिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितनी कमाई की और इस मूवी ने राजकुमार राव की कौन-कौन सी मूवीज के रिकॉर्ड तोड़े हैं?
यह भी पढ़ें: ‘The Bhootnii’ से पहले OTT पर देखें ये 5 हॉरर कॉमेडी फिल्में, मिलेगा डर के साथ हंसी का डबल डोज
मूवी की अब तक की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव की मूवी में पांचवें दिन उछाल देखा गया है। मूवी ने पांचवें दिन 2 करोड़ का बिजनेस किया है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.71% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 6.84%, दोपहर के शो 13.84%, शाम के शो 16.50% और रात के शो 29.64% रहे। मूवी ने अभी तक 18 करोड़ की कमाई कर ली है।
इन मूवीज का तोड़ा रिकॉर्ड
वहीं दूसरी ओर राजकुमार राव की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन कमाई में उछाल पाकर कुछ मूवीज के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये मूवीज और किसी की नहीं बल्कि राजकुमार राव की ही हैं। इनमें ‘बधाई दो’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘हिट-द फर्स्ट केस’ मूवीज शामिल हैं। ‘बधाई दो’ ने पांच दिन में सिर्फ 10.79 करोड़ का बिजनेस किया था, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ ने 17.13 करोड़ और ‘हिट-द फर्स्ट केस’ ने 7.34 करोड़ का बिजनेस किया था।
मूवी की कास्ट ने बटोरी सुर्खियां
‘मालिक’ मूवी की बात करें तो इस मूवी में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आ रही हैं। स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी को फैंस पहली बार देख रहे हैं। वहीं दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसके साथ-साथ मूवी में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, अंशुमान पुष्कर और प्रोसेनजीत चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: कौन थे अभिनेता Dheeraj Kumar? जो ‘हीरा पन्ना’ जैसी हिट फिल्मों से हुए थे मशहूर, टीवी में दिया अहम योगदान