Kesari Chapter 2 BO Collection Day 1: अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं ट्रेलर के पहले से ही मूवी का बज काफी बना हुआ था। इसके बाद भी मूवी की पहले दिन की शुरुआत धीमी रही। वहीं मूवी पर ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अक्षय कुमार की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। हालांकि पहले दिन मूवी ने कुछ खास कमाई नहीं कि लेकिन वीकेंड पर इसकी अच्छी कमाई की उम्मीद है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी जाट को मात दे पाई या नहीं और किन फिल्मों से आगे रही?
यह भी पढ़ें: Jaat से हटाया गया वो सीन, जिस पर मचा बवाल, मेकर्स ने भी मांगी माफी
पहले दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पहले दिन 7.50 करोड़ की कमाई की। मूवी की हिंदी ऑक्यूपेंसी 20.00% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 12.67%, दोपहर के शो 19.76%, शाम के शो 19.76% और रात के शो 27.80% रहे।
जाट से कितनी पीछे?
‘जाट’ के पहले दिन की कमाई की बात करें तो सनी देओल की मूवी ने पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई की थी। अक्षय की मूवी ‘जाट’ को मात देने में नाकामयाब रही। जाट के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो मूवी अब तक 65.90 करोड़ का बिजनेस कर पाई है। जल्द ही मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
इन मूवीज से आगे
वहीं अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ साल की शुरुआत में रिलीज हुई पांच मूवी से अभी भी आगे है। इनमें ‘इमरजेंसी’, ‘देवा’, ‘फतेह’, ‘द डिप्लोमैट’ और ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ शामिल है। कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने 2.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने 5.5, सोनू सूद की ‘फतेह’ ने 2.4, जॉन अब्राहिम की ‘द डिप्लोमैट’ ने 4 करोड़ और अर्जुन कपूर की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने 1.5 करोड़ की ही कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ ने अबतक कमाए इतने करोड़, क्या टूटेगा ‘जाट’ का रिकॉर्ड? ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया