Ikkis Box Office Collection Day 7: 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ को अब 7 दिन बीत चले हैं. शुरुआत में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं. इसके अलावा इस फिल्म में जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, सिकंदर खेर और विवान शाह जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.
अगस्त्य नंदा की ये फिल्म अब दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही. इसकी अबतक की कमाई पर नजर डालें, तो अपने पहले हफ्ते में ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लुढ़कते दिख रही है. अपने रिलीज के सात दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. ऐसे में आइए इसके सातवें दिन की कमाई के बारे में जानते हैं.
लगातार गिर रही ‘इक्कीस’ की कमाई
अगस्त्य नंदा की वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.66 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अपने रिलीज के सातवें दिन यानी 7 जनवरी को Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इक्कीस ने भारत में करीब 1.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इन 7 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 24.25 करोड़ है. हफ्ते बाद भी फिल्म अबतक 25 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. ऐसे में इसकी कमाई लगातार गिरती नजर आ रही है. वहीं अपने रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. तब इसका कलेक्शन 7 करोड़ रुपये था.