Godfather Box Office Collection Day 2: मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और बॉलीवुड के दंबग सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म ‘गॉडफादर’ बीते 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। इससे साफ जाहिर है कि चिरंजीवी और सलमान की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है। आइए बताते हैं दो दिनों का बिजनेस…
यहाँ पढ़िए – Vikram Vedha BO Collection Week 1: पहले हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में नहीं पहुची ‘विक्रम वेधा’, जानें आंकड़े
TERRIFIC Day 2 for #GodFather
2nd day WW gross : 31 CR
Total 2 days WW gross : 69 CR+Going Super Solid with tremendous WOM everywhere #BlockbusterGodfather @KChiruTweets @KonidelaPro @SuperGoodFilms_
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 7, 2022
दो दिन में घरेलू वर्ल्डवाइड पर ताबड़तोड़ कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ‘गॉडफादर’ ने दो दिन में घरेलू वर्ल्डवाइड पर 69.12 करोड़ रुपये के शानदार आंकड़े को छू लिया है। जबकि ओपनिंग डे की बात करें तो पूरे भारत में ‘गॉडफादर’ ने 38 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन भी इस फिल्म का जलवा कायम रहा और इसने 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब इस फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 69.12 रुपये हो गया है।
https://t.co/xwn6e2kDlW pic.twitter.com/35IiSrUWAX
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 6, 2022
दिखेगा चिरंजीवी और सलमान खान का जबरदस्त एक्शन
‘गॉडफादर’ (Godfather) में चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ-साथ सलमान खान (Salman Khan) और लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) भी लीड रोल प्ले करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान का जबरदस्त एक्शन और ट्यूनिंग देखने को मिल रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म में सत्य देव (Satya Dev) भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
मलयालम फिल्म ‘लूसीफर’ का हिंदी रीमेक है Godfather
‘गॉडफादर’ (Godfather) फिल्म को कोनीडेला प्रोडक्शन कंपनी और सुपर गुड फिल्म्स प्रोड्यूस किया है, जो कि मलयालम फिल्म ‘लूसीफर’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में चिरंजीवी और सलमान खान एक साथ पर्दे धमाल मचाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म में पुरी जगन्नाथ भी कैमियो करते दिख रहे हैं। बरहाल, अब देखना ये होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने दिन टिक पाएगी और कौनसे नए रिकॉर्ड्स अपने नाम करेगी।
यहाँ पढ़िए – बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें