Saturday, 27 December, 2025

---विज्ञापन---

Box Office Collection: 22वें दिन Dhurandhar ने कर ली इतनी कमाई, Tu Meri Main Tera का दूसरा दिन हुआ ये हाल?

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Box Office Collection: एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'Tu Meri Main Tera' और रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ की कमाई की.

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Box Office Collection
Dhurandhar और Tu Meri Main Tera की कमाई

Dhurandhar vs. Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ को रिलीज हुए आज 2 दिन हो गए हैं. फिल्म का दूसरा दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा. वहीं, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ को रिलीज हुए आज पूरे 22 दिन हो गए हैं. लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल कितनी कमाई की कर ली है.

Dhurandhar की 22वें दिन की कमाई

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 22वें दिन 15 करोड़ की कमाई की. मूवी का ये कलेक्शन बता रहा है कि फिल्म को लेकर लोगों में अभी क्रेज बना हुआ है. वैसे फिल्म ने भारत में अब तक कुल 648.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, 22वें दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 28.20% रही. जिसमें उन्होंने सुबह के शो में 14.74%, दोपहर के शो में 32.19%, शाम के शो में 34.90%, और रात के शो में 30.97% रही.

यह भी पढ़ें: आखिर क्या हुआ था 19 साल बाद? शुभांगी अत्रे ने तोड़ी चुप्पी, सामने आई तलाक की असली वजह

Tu Meri Main Tera का दूसरा दिन

वहीं, दूसरी तरफ एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ ने दूसरे दिन सिर्फ 5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 12.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 19.92% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.28%, दोपहर के शो में 18.49%, शाम के शो में 23.15%, और रात के शो में 30.76% रही.

दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं, अगर इन दोनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो रणवीर सिंह की ‘Dhurandhar’ इस मामले में काफी आगे है. ‘Dhurandhar’ ने दुनियाभर में अब तक 1003 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ का इन दो दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 17.25 करोड़ रहा.

First published on: Dec 27, 2025 06:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.