De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पूरे 4 दिन हो गए हैं. फिल्म ने शुरुआत के 3 दिनों में तो काफी अच्छी कमाई की. वहीं, चौथे दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई, वो भी काफी ज्यादा. फिल्म ने वीकेंड पर शानदार कमाई की. वहीं, मंडे टेस्ट में फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा. चलिए आपको बताते हैं कि अजय देवगन की ‘De De Pyaar De 2’ मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल?
मंडे टेस्ट में फेल हुई फिल्म
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने चौथे दिन सिर्फ 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो पिछले 3 दिनों के मुकाबले काफी कम है. फिल्म ने इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 39 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. चौथे दिन इसकी ऑक्यूपेंसी काफी कम रही. इससे साफ हो गया कि फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई.
यह भी पढ़ें: Aditi Rao Hydari हुईं साइबर क्राइम की शिकार, एक्ट्रेस की पहचान का हुआ गलत इस्तेमाल
मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं, अगर अजय और रकुल की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वहां काफी अच्छी कमाई की है. Sacnilk.com के मुताबिक, मूवी ने फिल्म ने इन 4 दिनों में 54.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस हफ्ते 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है.
‘De De Pyaar De 2’ की कहानी
लव रंजन और तरुण जैन की लिखी हुई फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ को अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 2019 में आई फिल्म ‘De De Pyaar De’ की सीक्वल है। जहां, पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी, वहीं से दूसरे पार्ट की कहानी शुरू होती है.