Box Office Collection Day 17: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) ने सिनेमाघरों में बवाल मचाया हुआ है। फिल्म ने 1 दिसंबर को थिएटर्स पर एंट्री मारी थी और ओपनिंग डे पर ही 63. 8 करोड़ का बिजनेस कर ये साबित कर दिया की रणबीर कपूर के वहशीपन से बॉक्स ऑफिस थर्रा गए हैं। फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी ‘अबराक हक’ के रोल में ऐसा झंडा गाड़ा है कि देखने वाले तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। अब मूवी को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं, ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद के नए लुक को देख फैंस की छूटी हंसी, यूजर्स बोले- कीड़ा बाहर आ गया…
17वें दिन की बंपर कमाई (Box Office Collection Day 17)
एनिमल को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। रणबीर कपूर का बज देश में ही नहीं विदेश में भी देखने को मिल रहा है।
*Animal Day 17 Evening Occupancy: 32.08% (Hindi) (2D) #Animal https://t.co/LCcpP4KeCh*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 17, 2023
अब फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं तो इसके कलेक्शन को देख लेते हैं। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने17वें दिन 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 512.94 करोड़ रुपये हो गई है।
एक नजर पहले दिन से अब तक के कलेक्शन पर
Day 1- 63.8 करोड़
Day 2- 66.27 करोड़
Day 3- 71.46 करोड़
Day 4- 35.64 करोड़
Day 5- 37.47 करोड़
Day 6- 30.39 करोड़
Day 7- 21.85 करोड़
Day 8- 22.95 करोड़
Day 9- 30 करोड़
Day 10- 32.53 करोड़
Day 11- 13.00 करोड़
Day 12- 13 करोड़
Day 13- 10 करोड़
Day 14- 5.32 करोड़
Day 15- 7.50 करोड़
Day 16- 13 करोड़
Day 17- 15 करोड़
Total Collection- 512.94 करोड़
ए सर्टिफिकेट के बाद भी की धमाकेदार कमाई (Box Office Collection Day 17)
एनिमल को ए सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन बावजूद इसके मूवी के प्रति लोगों का क्रेज देखने लायक है। बीते वीकेंड फिल्म ने 87 करोड़ की कमाई की है, जो खुद में एक रिकॉर्ड है। दरअसल खबरों के अनुसार अब तक किसी भी फिल्म ने अपने सेकंड वीकेंड में इतनी कमाई नहीं की है। अब फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।