Border 2 Broken Blockbuster Movie Record: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘Border 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज होने के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन ही करोड़ों की कमाई कर ली है. इसी के साथ मूवी ने साल 2025 की कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. चलिए आपको ‘Border 2’ की कमाई और उसने किन फिल्मों को तोड़ा उसके बारे में बताते हैं.
‘Border 2’ की पहले दिन की कमाई
सनी देओल की मल्टीस्टारर फिल्म ‘Border 2’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 6.63 करोड़ की कमाई कर ली थी. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘Border 2’ ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘Border 2’ ने जबरदस्त ओपनिंग की और करोड़ों की कमाई कर डाली. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार रहा.
यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन Border 2 ने कर डाली करोड़ों की कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड
सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म ‘Border 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार ओपनिंग से कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. जिसमें ऋषभ शेट्टी की ‘Kantara: Chapter-1’, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’, अनीत पड्डा-अहान पांडे की ‘Saiyaara’ और रजनीकांत की ‘Coolie’ फिल्में शामिल हैं.
‘Border 2’ ने इन फिल्मों से ज्यादा कमाई
जहां सनी देओल की फिल्म ‘Border 2’ ने हिंदी में पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ‘Kantara: Chapter-1’ ने 18.5 करोड़, ‘Dhurandhar’ ने 28 करोड़, रोमांटिक फिल्म ‘Saiyaara’ ने 21.5 करोड़ और रजनीकांत की ‘Coolie’ ने 4.5 करोड़ की कमाई की थी. उम्मीद की जा रही है कि ‘Border 2’ आने वाले समय में कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है.