Border 2 Advance Booking Day 1: बॉलीवुड स्टार सनी देओल एक बार फिर अपनी नई फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही रिलीज होने को है. ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं. बुकिंग के पहले दिन फिल्म के टिकट बिक्री में जबरदस्त क्रेज देखा गया. आइए जानते हैं पहले दिन इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की.
एडवांस बुकिंग में धुआंधार कमाई
बॉर्डर 2 को लेकर इन दिनों पूरे देशभर में क्रेज देखने को मिल रहा है. सनी देओल की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने को है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अपने पहले ही दिन फिल्म ने साबित कर दिया कि आने वाले दिनों में ये मूवी सुपरहिट साबित होने वाली है. sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के पहले दिन के लिए ‘बॉर्डर 2’ के लगभग 71383 टिकट बिके हैं. इस तरह फिल्म ने 2.43 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. खास बात ये है कि इसमें ब्लॉक सीट को शामिल नहीं किया गया है. अगर ब्लॉक सीट के साथ फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने एडवांस बुकिंग से 7.22 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
सिनेमाघरों में ‘बॉर्डर 2’ दो फॉर्मेट में रिलीज हो रही है. एक 2D वर्जन और दूसरा डॉल्बी सिने वर्जन. आप इनमें कोई भी वर्जन देख सकते हैं. पहले दिन एडवांस बुकिंग से 2D वर्जन ने 16168761 और डॉल्बी सिने वर्जन ने 8139191 रुपये कमाए.
23 जनवरी को होगी रिलीज
बात करें फिल्म की तो ‘बॉर्डर 2’ वॉर ड्रामा फिल्म है, जो साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है. इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. इसमें सनी देओल के अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह लीड रोल में हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.